बिहार के अररिया में पानी के तेज बहाव की वजह से पुल का एक हिस्सा ध्वस्त, कई लोगों के डूबने की आशंका


अररिया: बिहार के अररिया जिले में एक लोहे का पुल टूटकर नदी में समा गया. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कई लोग पानी में बह गए और कुछ लोग लापता भी हैं. ये घटना कल मंगलवार की है. अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि करीब 200 फुट लंबा यह पुल लगभग 20 साल पुराना है.

अररिया के जोकीहाट थाना अंतर्गत महलगाओं और उदाहट के बीच सड़क पर बने एक पुल के एक हिस्से के मंगलवार की दोपहर पानी के तेज बहाव के कारण अचानक ढह जाने से पुल से गुजर रहे एक ट्रेक्टर, साइकिल सवार और पैदल गुजर रहे लोगों में से कुछ के डूब जाने की आशंका जतायी जा रही है.

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया की इस हादसे डूबे लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को पडोसी जिला पूर्णिया से बुलाया गया है जो कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच जाएंगे.

प्रशांत ने बताया की रात्रि होने के कारण अभी तक किसी व्यक्ति के मरने या हताहत होने की पुष्टि नहीं की सकती है. सूत्रों ने बताया कि पुल के एक हिस्सा के ढह जाने के कारण बरका नदी में गिर गए कई लोग तैर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं.

यहां जानें क्यों बक्सर के कई प्रखंडों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, ग्रामीणों ने जताई ये चिंता 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here