बिहार चुनाव और एमपी उपचुनाव में चीन मुद्दे को भुनाएगी बीजेपी


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना और चीन के साथ जारी विवाद में जरूरी सवालों से बचने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन से कनेक्शन को लेकर रूख साफ करने को कहा है।

Edited By Ruchir Shukla | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

कुमार अंशुमान, नई दिल्ली

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के जवानों में झड़प के बाद इस मुद्दे पर घमासान थमता नहीं दिख रहा है। जहां एक ओर दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हुए हैं, वहीं इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही ओर से इस पर जमकर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। खास तौर से बीजेपी की योजना इस मुद्दे को आगामी चुनाव में उठाने की है। खास तौर से मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व लगातार रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चीन के साथ रिश्तों को लेकर कांग्रेस और नेहरु गांधी परिवार पर निशाना साधा है।

चीन से रिश्तों को लेकर नड्डा का कांग्रेस से सवाल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेतृत्व से राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन से इसके कनेक्शन को लेकर रूख साफ करने को कहा है। साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान चीन और राजीव गांधी फाउंडेशन के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर 10 सवालों के जवाब भी कांग्रेस आलाकमान से मांगे गए हैं। इसमें पूछा गया कि आखिर सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी सरकार और चीनी दूतावास से पैसे क्यों स्वीकार किए? कांग्रेस पार्टी और कम्युनिसट पार्टी ऑफ चाइना के बीच सही संबंध क्या है और उनके बीच हुए एमओयू की शर्तें क्या हैं?

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कमलनाथ को घेरा

यही नहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना और चीन के साथ जारी विवाद में जरूरी सवालों से बचने की कोशिश नहीं करें। दूसरी ओर मध्य प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री रहने के दौरान चीन को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। यही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका। इसको लेकर ईटी से बात करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि आगामी उपचुनाव में ये मुद्दा बेहद अहम होगा। उन्होंने कहा कि कैसे किसी को समर्थन किया जा सकता है जो चीन के साथ खड़ा है।

बिहार चुनाव में भी हावी रहेगा चीन का मुद्दा

ईटी से बात करते हुए प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस ने चीन का साथ देकर हमारी सशस्त्र सेनाओं का अनादर किया है। हम इस मुद्दे को आगामी चुनाव में प्रमुखता से उठाएंगे। हालांकि बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी है। बावजूद इसके बीजेपी की रणनीति इस मुद्दे को इसलिए भी उठाने की है जिससे कांग्रेस के साथ-साथ पूरे विपक्ष को घेरा जा सके। यही वजह है कि बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की ओर से दिए गए डोनेशन को लेकर सवाल उठाए हैं और कांग्रेस पार्टी से इसका जवाब मांगा गया है।

भारत-चीन तनाव के बीच चढ़ा सियासी पारा

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पूरे मामले में कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा कि हम इसे मुद्दा नहीं बना रहे हैं। ये तो कांग्रेस ही है जिसने ऐसे सवाल किए अब उन्हें भी कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना होगा कि आखिर किसके साथ खड़े हैं, देश के साथ या फिर चीन के साथ? ऐसे में हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम इस मुद्दे को उठाएं। बीजेपी की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच अब कांग्रेस ने भी कुछ सवाल बीजेपी पर दागे हैं। हालांकि, इस सवाल-जवाब के बीच ये साफ नजर आ रहा कि आगामी चुनाव में एलएसी पर हुई भारत-चीन झड़प का मुद्दा हावी रहेगा।

Web Title india china clash: jp nadda bjp trying to turn lac clash advantage madhya pradesh byelection, bihar election(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here