Home Breaking News बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं कई अधिकारी

बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं कई अधिकारी

0
बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं कई अधिकारी

[ad_1]

हरदोई की गोपामऊ सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

हरदोई: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने प्रदेश के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. श्याम प्रकाश ने कहा कि योगी सरकार तो अच्छा काम कर रही है, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि भ्रटाचार की वजह से गांवों में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

हरदोई की गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश लगातार सोशल मीडिया पर मुखर रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर प्रयासरत हैं कि प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो. इसको लेकर सीएम योगी और उनकी टीम 11 के अलावा उच्च अधिकारी ईमानदारी से काम भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद निचले स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पा रहा है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को मजदूरी देने का काम किया जा रहा है, लेकिन गांवों में प्रधान और सेक्रेटरी के बीच कमीशन को लेकर झगड़ा चल रहे हैं, जिसके चलते गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि मनरेगा में पहले भी था जो जग जाहिर है और आज भी कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाया गया, आदेश कुमार गुप्ता को मिली जिम्मेदारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here