बेंगलुरु हिंसा: कर्नाटक के मंत्री बोले-सब सुनियोजित था, उपद्रवियों से करेंगे नुकसान की भरपाई


कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति ने राज्य की बीएस येदियुरप्पा सरकार से सुरक्षा की मांग की है। येदियुरप्पा सरकार के सामने अपनी मांग रखते हुए उन्होंने कहा है कि

Edited By Shreyansh Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

बेंगलुरु में कई वाहनों को हुआ नुकसान
हाइलाइट्स

  • कर्नाटक में हिंसा की स्थितियों को येदियुरप्पा सरकार के मंत्री ने बताया सुनियोजित
  • मंत्री ने कहा- बेंगलुरु में उपद्रवियों ने जलाए कई वाहन, हुआ पेट्रोल बम का इस्तेमाल
  • यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे: मंत्री सीटी रवि
  • विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति ने येदियुरप्पा सरकार से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की

बेंगलुरु

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात भड़की हिंसा के बाद तमाम इलाकों में अब भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। कई इलाकों में पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है, वहीं अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं तमाम कानूनी कार्रवाईयों के बीच कर्नाटक के विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति ने येदियुरप्पा सरकार से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की है। इससे पहले कर्नाटक सरकार के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि बेंगलुरु की हिस्सा सुनियोजित थी और हमारे पास कुछ संदिग्ध है जिसकी जांच कराई जा रही है।

सरकार के मंत्री बोले- हिंसा सुनियोजित थी

दंगे सुनियोजित थे। संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। 300 से ज्यादा गाड़ियां जलाई गईं। हमारे पास कुछ संदिग्ध हैं, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। हम यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे।

मीडिया के सामने आए श्रीनिवासमूर्ति

उधर हिंसा की घटना के बाद श्रीनिवासमूर्ति बुधवार को मीडिया के सामने आए। मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवासमूर्ति ने कहा कि कल कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा घर में आग लगा दी, पेट्रोल बम भी फेंके। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर एक विधायक के साथ ऐसा हो सकता है तो दूसरों का क्या होगा।

सरकार से सुरक्षा देने की मांग

श्रीनिवासमूर्ति ने आगे कहा,’मैंने गृहमंत्री, पुलिस अधिकारियों और पार्टी के नेताओं से इस घटना के संबंध में बात की है। जिन लोगों ने यह हमला किया था वह मेरे विधानसभा क्षेत्र के इलाकों से नहीं थे। ये सभी बाहरी तत्व थे। ऐसे में यह अच्छा होगा कि मुझे सरकार की ओर से सुरक्षा दे दी जाए।

फेसबुक पोस्ट पर सुलग उठा बेंगलुरु, आगजनी और तोड़फोड़फेसबुक पोस्ट पर सुलग उठा बेंगलुरु, आगजनी और तोड़फोड़

श्रीनिवासमूर्ति के कथित भतीजे को पुलिस ने किया अरेस्ट

अखंड श्रीनिवासमूर्ति के कथित भतीजे को ही बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

बेंगलुरु में तोड़फोड़, आगजनी

  • बेंगलुरु में तोड़फोड़, आगजनी

    बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर जमकर उपद्रव और तोड़फोड़ हुई। पुलिस स्टेशन को भी नहीं बख्शा गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी।

  • ACP सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी जख्मी

    इस हिंसा में अडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित 100 से ज्यादा पुलिसवाले भी जख्मी हो गए। धारा 144 लागू कर दिया गया है। 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

  • कई घरों में की गई आगजनी

    बेंगलुरु के पुलकेशीनगर इलाके में गुस्साई भीड़ ने की हिंसा। घरों और वाहनों में आगजनी की गई।

  • वीडियो: फेसबुक पोस्ट पर सुलग उठा बेंगलुरु, आगजनी और तोड़फोड़
  • MLA के भतीजे की फेसबुक पोस्ट के बाद बवाल

    यह पूरा हंगामा कथित तौर पर कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुरू हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा शुरू हो गई।

  • बेंगलुरु के दो पुलिस थानों में भी तोड़फोड़-आगजनी

    हजारों की संख्या में उपद्रवियों ने केजी हल्ली और डीजे हल्ली पुलिस स्टेशनों में तोड़फोड़ और आगजनी की।

  • बेसमेंट में सैकड़ों गाड़ियों को किया आग के हवाले

    पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और आग लगा दी गई। भीड़ ने बेसमेंट में घुसकर 200-250 वाहनों को आग लगा दी गई।

  • हजारों की संख्या में भीड़ ने की आगजनी

    बेंगलुरु में उग्र भीड़ ने रात की हिंसा में बड़े पैमाने पर गाड़‍ियों में भी आगजनी की। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

  • जो सामने दिखा, उपद्रवियों ने सब तोड़ा

    बड़ी तादाद में आए उपद्रवियों के सामने जो कुछ भी आया, सब तोड़ते चले गए। कुछ जगहों पर लूटपाट की घटनाएं भी हुईं।

  • ATM मशीन को तोड़ा, लूटने की कोशिश

    हिंसाग्रस्त इलाके की एक एटीएम मशीन का हाल। उपद्रवियों ने मशीन को तोड़-फोड़ डाला। पैसे भी निकालने की कोशिश की गई।

  • पूरे शहर में धारा-144, दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

    हिंसा के बाद बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है।

  • RAF, CRPF और CISF की कुछ कंपनियां पहुंचीं

    बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया है कि RAF, CRPF और CISF की कुछ कंपनियां भी मदद के लिए आई हैं।

बेंगलुरु में हिंसा को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

बेंगलुरु में हुई हिंसा और दंगे निंदनीय हैं और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। येदियुरप्पा सरकार सो रही थी क्या? तीन मौतों का जिम्मेदार कौन है। वहीं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मैं बेंगलुरु में हुई हिंसा की निंदा करता हूं। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। सरकार को उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिसने अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट डाली साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो दंगों में शामिल थे।

बेंगलुरु के तमाम इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

बता दें कि कर्नाटक में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। बेंगलुरु की हिंसा में अडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित 100 से ज्यादा पुलिसवाले भी जख्मी हो गए। धारा 144 लागू कर दिया गया है। 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है। बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया है कि RAF, CRPF और CISF की कुछ कंपनियां भी मदद के लिए आई हैं।

Web Title mla akhand srinivas murthy whose house was attack in bangalore demands for security(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get Bangalore News, Breaking news headlines about Bangalore or Chennai crime, Bangalore or Chennai politics and live updates on local Chennai news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here