बेंगलुरु हिंसा: कांग्रेस MLA के भतीजे के सिर पर 51 लाख रुपये इनाम का ऐलान, केस दर्ज


हाइलाइट्स:

  • बेंगलुरु में हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान देने वाले मेरठ के समाजसेवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया
  • समाजसेवी शाहजेब रिजवी ने कांग्रेस विधायक के भतीजे के सिर पर 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया
  • विधायक के भतीजे के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद बेंगलुरु में मंगलवार को हिंसा भड़क गई थी

मेरठ
बेंगलुरु में हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान देने वाले मेरठ के समाजसेवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समाजसेवी शाहजेब रिजवी ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक के भतीजे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। बता दें कि कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद बेंगलुरु में हिंसा भड़क गई थी। इसमें तीन की मौत हो गई थी।

मेरठ पुलिस के एसपी अविनाश पांडेय ने कहा, ‘एक शख्स ने बेंगलुरु हिंसा के संबंध में 51 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था। शख्स के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के चलते केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

पढ़ें: बेंगलुरु विधायक के भतीजे पर 51 लाख का इनाम, मचा हड़कंप

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा

बता दें कि दो दिन पहले अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने अपनी फेसबुक पर संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद विरोध शुरू हुआ तो नवीन ने यह पोस्ट डिलीट कर दी।

बेंगलुरु में भड़की हिंसा
इस घटना के बाद बेंगलुरु में हिंसा की चिंगारी भड़क उठी। इस हिंसा में 3 लोग मारे गए जबकि 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोपी एक मुस्लिम नेता और फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले आरोपी नवीन सहित 206 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है।

सिर कलम करने पर 51 लाख रुपये का ऐलान
इसी हंगामे को हवा देते हुए अब मेरठ जनपद के फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रहने वाले समाजसेवी शाहजेब रिजवी ने एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में शाहजेब रिजवी ने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बेंगलुरु हिंसा: पुलिस ने दर्ज की 9 FIR, कर्नाटक सरकार ने करार दिया ‘पूर्व नियोजित हमला’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here