बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ भी किया। पूरे मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बवाल किसी भी बात का हल नहीं है।
Edited By Ruchir Shukla | एएनआई | Updated:
- कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़
- विधायक के भतीजे के कथित तौर पर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा
- आवास के बाहर आगजनी की भी तस्वीरें आई सामने आई
- कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा- उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी
बेंगलुरू
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में आए उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ के साथ-साथ आवास के बाहर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे के कथित तौर पर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा बढ़ा है। अब ये पोस्ट हटा दी गई है। इस बीच उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया।
बेंगलुरू में कांग्रेस विधायक के आवास पर हंगामा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात अचानक बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ कुछ उपद्रवियों ने विधायक के आवास पर तोड़-फोड़ किया। घर के बाहर आगजनी की भी तस्वीरें सामने आई हैं। बवाल बढ़ने पर तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की।
कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कांग्रेस विधायक के आवास पर हुए हंगामे को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बवाल किसी भी बात का हल नहीं है। विधायक के आवास पर अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।