बेन स्टोक्स को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में नहीं है पीटरसन, कहा- उन पर दबाव बढ़ेगा


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

कोरोना वायरस की वजह से तीन महीने तक क्रिकेट का खेल पूरी तरह से ठप पड़ा रहा. हालांकि 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. लेकिन पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की टीम को नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरना होगा. इंग्लैंड के रेगुलर कप्तान जोए रूट पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है. रूट की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन बेन स्टोक्स को टीम की कमान संभालते हुए नहीं देखना चाहते हैं. पीटरसन के मुताबिक जोस बटलर को टीम की कमान दी जानी चाहिए. पीटरसन बेन स्टोक्स पर कप्तानी का दबाव डालने के पक्ष में नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान जोए रूट का खेलना संदिग्ध है क्योंकि टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मैच के दौरान उनकी पत्नी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. पहला मैच आठ जुलाई से शुरू होना है. टीम के साथ दोबारा जुड़ने से पहले उन्हें सात दिन तक अलग रहना होगा.

पीटरसन ने रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स की जगह विकेटकीपर जोस बटलर को कप्तानी के लिए चुनने को कहा है और वह चाहते हैं कि स्टोक्स अपना मैच विजेता खिलाड़ी का रोल बखूबी निभाएं. स्टोक्स ने मैच विजेता पारियां खेल अपनी अलग छवि बनाई है. आईसीसी विश्व कप के फाइनल के अलावा स्टोक्स ने एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले में मैच विजेता पारी खेली थी.

पीटरसन ने अपना समय याद किया जब 2008 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त जिम्मेदारी होती जिसमें उन्होंने संघर्ष किया था.

विलियमसन ने कोहली की तारीफ की, कहा- इस वजह से दूसरी टीमों के लिए परेशानी हैं विराट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here