Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • लेबनान में हुए धमाके में 5 भारतीयों को भी मामूली चोट लगी है
  • भारतीय दूतावास के ट्वीट के मुताबिक भारतीय समुदाय के लोगों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है
  • लेबनान को धमाके से हुए नुकसान से निपटने के लिए भारत की ओर से मदद मुहैया कराई जाएगी
  • इस धमाके में अब तक 140 लोगों के मारे जानने की खबर है और 5000 से भी अधिक लोग जख्मी हैं

नई दिल्ली

विदेश मंत्रालय ने इस बात की सूचना दी है कि लेबनान में हुए धमाके में 5 भारतीयों को भी मामूली चोट लगी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि लेबनान के भारतीय दूतावास के ट्वीट के मुताबिक भारतीय समुदाय के लोगों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ 5 लोगों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दूतावास वहां के भारतीय समुदायों के साथ लगातार बात कर रहा है। साथ ही अगर किसी को कोई मदद चाहिए तो वह भी मुहैया कराई जा रही है।

लेबनान को मदद मुहैया कराएगा भारत

भारत की ओर से गुरुवार को इस बात की घोषणा की गई है कि लेबनान को धमाके से हुए नुकसान से निपटने के लिए भारत की ओर से मदद मुहैया कराई जाएगी। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत ने लेबनान की सरकार धमाके से हुए नुकसान की पूरी जानकारी मांगी है। उस रिपोर्ट के आधार पर ये तय किया जाएगा कि भारत सरकार की तरफ से लेबनान को कितनी मदद मुहैया करानी है।

यह भी पढ़ें- अमोनियम नाइट्रेट, जिसने बेरूत में मचाई तबाही

140 मौतें, 5000 लोग जख्मी

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए इस धमाके में अब तक 140 लोगों के मारे जानने की खबर है और 5000 से भी अधिक लोग जख्मी हैं। लेबनान अथॉरिटीज के अनुसार यह धमाका 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के सही से रख-रखाव ना करने की वजह से हुआ है। यानी एक बात तो साफ है कि इस दुर्घटना की वजह लापरवाही रही। इस धमाके ने बेरूत की करीब आधी इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और लगभग 3 लाख लोगों को बेघर कर दिया है।

लेबनान: बेरूत में धमाकों से तबाही का मंजर, कैमरे में कैद 'कयामत'लेबनान: बेरूत में धमाकों से तबाही का मंजर, कैमरे में कैद ‘कयामत’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here