
[ad_1]
modi trump talk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। उनके बीच जी-7 समिट को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बात हुई। कछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता करने की बात ट्वीट की थी। इसके बात भारत और चीन दोनों ने ही इस बात को नकार दिया था।
Edited By Ankit Ojha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की
- चीन से तनाव के बीच यह बातचीत बेहद अहम है
- दोनों नेताओं ने यूएस में होने वाली जी-7 समिट के बारे में चर्चा की
- इसके अलावा LAC पर चीन के साथ तनाव और WHO पर भी दोनों नेताओं ने बात की
नई दिल्ली
लद्दाख में चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से फोन पर बातचीत की। यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता (India China Border) को लेकर प्रस्ताव रखने की बात भी कही थी। हालांकि ट्रंप की इस पेशकश को भारत और चीन दोनों ने सिरे से नकार दिया था।
ट्रंप ने मोदी को दिया जी-7 समिट का न्योता
मंगलवार को मोदी और ट्रंप के बीच कई मसलों पर चर्चा हुई है। दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों में कोविड-19 की स्थिति, भारत और चीन बॉर्डर के हालात और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार पर भी बात हुई। दोनों नेताओं ने जी-7 समिट की अध्यक्षता को लेकर बात की। डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका में होने वाली जी-7 समिट का न्योता भी दिया है।
पढ़ें, G-7 में भारत को ट्रंप के न्योते पर बौखलाया चीन
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर आपसी सहयोग को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से जी-7 में और देशों को शामिल करने पर भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद के समय में इस तरह के मजबूत संगठन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता के लिए अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना प्रसन्नता का विषय है।
पढ़ें- LAC पर बड़ी संख्या में चीन के सैनिक: राजनाथ
अमेरिका में हिंसा पर भी बात
अमेरिका में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा के बारे में भी पीएम मोदी ने ट्रंप से बात की। जब अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली आए थे तो राजधानी दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। इस समय अमेरिका में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी। वाइट हाउस तक हिंसा की आग पहुंचने के बाद ट्रंप को भी बंकर में छिपना पड़ा था।
पढ़ें: हिंद महासागर पर नजर, करीब में चीन बना रहा बेस
चीन और WHO का भी जिक्र
ईस्ट लद्दाख में चीन की करतूत के बाद हुए तनाव के बारे में भी पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से बात की। वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले भी ट्रंप कह चुके हैं कि ‘पीएम मोदी का ट्रंप चीन को लेकर अच्छा नहीं है।’ हालांकि तब राष्ट्रपति ट्रंप से इस बारे में चर्चा नहीं हुई थी। कोरोना वायरस की वजह से आज पूरी दुनिया संकट में है लेकिन अमेरिका की हालत ज्यादा ही खराब है। कोरोना को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप चीन को घेरते रहे हैं और उन्होंने WHO से अमेरिका को अलग रखने का भी फैसला कर लिया है। इस बारे में भी उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की।
भारत दौरे को किया याद
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भारत दौरे को याद किया। वह फरवरी में भारत आए थे। राष्ट्रपति ट्रंप भारत से लौटने के बाद कई बार इस यात्रा को याद करते हुए सार्वजनिक रूप से इसका जिक्र करते रहे हैं। यहां तक कि कोरोना काल में भी वह कहते रहे हैं कि भारत से ‘नमस्ते’ करने की आदत उन्होंने सीख ली है, जो कि संक्रमण को रोकने में कारगर है।
रेकमेंडेड खबरें
[ad_2]
Source link