भाभीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन को नहीं मिला पेमेंट, अनिता भाभी ने देरी होने पर जताई चिंता


एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि लॉकडाउन की वजह से उनको पेमेंट मिलने पर देरी हो रही है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह तो अभी एडजस्ट कर लेंगी, लेकिन कई लोगों का गुजारा नहीं चल पा रहा है.

कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों के काम प्रभावित हुए हैं. इसका असर बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी पड़ा. सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन एक इंटरव्यू में खुलासा किया उनकी पेमेंट में मिलने में देरी हो रही है और उनसे कम पेमेंट लेने के लिए भी कहा गया. हालांकि, वह अपने प्रोड्यूसर पर काफी विश्वास करती हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका बाकी की पेमेंट निश्चित समय में हो जाएगी.

सौम्या टंडन ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी पेमेंट होने में भी देरी हो रही है. मेरी पैमेंट काफी पहले से रुकी हुई है. अभी तक पूरी पैमेंट नहीं हुई है. मैं उन पर विश्वास करती हूं और मैं सुनिश्चित हूं कि वह इसका भुगतान करेंगे लेकिन हां, बहुत देर हो गई है. यह बहुत बुरा है. मुझे नहीं पता इसके पीछे क्या कारण है. बहुत से लोग कहते हैं कि नेटवर्क को कोई विज्ञापन नहीं होने के कारण भी पैसा नहीं मिल रहा है, लेकिन फिर भी, यह काम का पेमेंट है.’

यहां देखिए सौम्या टंडन का वीडियो-

सौम्या टंडन ने आगे कहा, ‘हम आम तौर पर 90 दिनों की क्रेडिट पीरियड पर काम करते हैं. उस काम का आय जो मुझे लगता है कि पहले से ही है. इसे मंजूरी दे दी जानी चाहिए. हम तो अभी गुजारा कर सकते हैं, लेकिन कई अन्य नहीं कर सकते हैं. दूसरी तरफ, जल्द ही सीरियल भाभीजी घर पर है की शूटिंग शुरू होने जा रही है, इसके लिए सभी एक्टर्स को जानकारी दे दी गई है कि वे शूटिंग के लिए तैयार रहें.’

रेप की धमकी मिलने से परेशान हुईं एकता कपूर, हिंदुस्तानी भाऊ सहित धमकी देने वालो को दिया करारा जवाब





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here