भारत के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी न मिलने से खफा WACA, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जाहिर की अपनी नाराजगी


भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 28 मई को सीरीज की पुष्टि करते हुए चारों टेस्ट मैच की तारीख और वेन्यू का ऐलान किया. ये सीरीज 3 मई से शुरू होगी.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 28 मई को अपने समर होम सीजन के दौरान खेली जाने वाली सीरीज का ऐलान किया. इसमें सबसे अहम है भारतीय टीम का दौरान. भारतीय टीम टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इसमें भी टेस्ट सीरीज पर सबकी निगाहें है. सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू के तौर पर पर्थ को जगह नहीं मिली है, जिससे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) बेहद खफा है.

‘पर्थ में दुनिया का सबसे शानदार स्टेडियम’

वाका के चेयरमैन टुक वेल्डोन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है कि इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए पर्थ की जगह ब्रिस्बेन को चुना गया है. पर्थ में वाका के दो स्टेडियम हैं, इनमें एक पुराना स्टेडियम है, जिसे वाका के नाम से जाना जाता है, जबकि दूसरा ऑप्टस स्टेडियम है जो 2 साल पहले ही शुरू हुआ है.

cricket.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्डोन ने पर्थ में मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस फैसले से मैं वाकई बेहद निराश हूं. मुझे लगता है यह एक गलत फैसला है. मैं समझ नहीं सकता हूं कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया.”

वेल्डोन ने साथ ही कहा कि ये वाका के सभी सदस्यों के लिए एक बड़ा झटका है कि क्योंकि इसके स्टेडियम दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से हैं.

ये है सीरीज का कार्यक्रम

भारतीय टीम का दौरा दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा. इस दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच ऐडिलेड में 11 दिसंबर से खेला जाएगा. विदेशी जमीन पर ये भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा.

वहीं एक बार फिर बॉक्सिंड डे टेस्ट की मेजबानी का मौका ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को सौंपा गया है. सीरीज का ये तीसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा, जो 3 जनवरी से शुरू होगा.

हालांकि पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जरूर खेला जाएगा. ये सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल

कोहली की तारीफ में बोले पूर्व ऑलराउंडर बॉथम- भारतीय टीम के लिए सही हैं विराट, अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here