मंगल ग्रह के वायुमंडल में पहली बार मिले ऑक्सिजन के सबूत!


Mars Discovery: यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) को पहली बार मंगल ग्रह पर ऑक्सिजन (Oxygen on Mars) के सबूत मिले हैं। ESA के Orbiter ExoMars ने चार साल मंगल का चक्कर काटने के बाद यह तस्वीरें ली हैं।

Edited By Shatakshi Asthana | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मंगल पर दिखी चमक
हाइलाइट्स

  • मंगल ग्रह पर ऑक्सिजन होने के सबूत मिले
  • यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ऑर्बिटर की खोज
  • मंगल के वायुमंडल में ऑक्सिजन की चमक
  • पृथ्वी पर देखी जाने वाली चमक से भी तेज

ब्रसेल्स

मंगल पर जीवन है या नहीं इस सवाल का जवाब मिलने में अभी कुछ वक्त लग सकता है लेकिन वैज्ञानिकों को वहां ऑक्सिजन के सबूत मिल गए हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ऑर्बिटर ने मंगल के वायुमंडल में ऑक्सिजन की खोज कर ली है। ऐस्ट्रोनॉमर्स ने करीब 40 साल से ऑक्सिजन की मौजूदगी का दावा किया है लेकिन पहली बार इसके सबूत मिलने से वैज्ञानिक बेहद उत्साहित हैं।

अंतरिक्ष से पृथ्वी पर दिखती है ऐसी चमक

चार साल से मंगल का चक्कर काट रहे ऑर्बिटर ExoMars Trace Orbiter (TGO) को पहली बार हरे रंग में चमकती ऑक्सिजन दिखाई दी है। यह सूरज की किरणों के हवा में मौजूद एलिमेंट्स से मिलने पर पैदा होती है। हमारे सोलर सिस्टम में दूसरे किसी ग्रह पर ऐसी चमक नहीं देखी गई है। पृथ्वी के ऊपर भी रात को ऐसी चमक इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से देखी जा सकती है लेकिन वह मंगल की चमक से हल्की होती है।

पहली बार किसी और ग्रह पर दिखी ऐसी चमक

स्टडी के लेखक बेल्जियम की यूनिवर्सिटी डि लीश के जीन-क्लॉड जेरार्ड ने बताया है, ‘पृथ्वी पर सबसे चमकदार रोशनी रात में आती है। ऑक्सिजन ऐटम एक खास वेवलेंथ एमिट करते हैं जो किसी और ग्रह पर नहीं दिखती है।’ TGO को मंगल की तस्वीर 2019 में अप्रैल से दिसंबर के बीच मिली थी। टीम ने ऑर्बिटर के अडवांस्ड इन्स्ट्रूमेंट्स NOMAD (Nadir and Occultation for Mars Discovery) और अल्ट्रावॉइलट और विजिबल स्पेक्ट्रोमीटर से मंगल के वायुमंडल को स्कैन किया।

NBT

पृथ्वी पर हल्की होती है चमक

कार्बनडाइऑक्साइड से ऑक्सिजन बनती है

स्टडी में पाया गया कि ऑक्सिजन की यह चमक सबसे ज्यादा 2 लाख 62 हजार फीट पर थी और मंगल और सूरज के बीच की दूरी के हिसाब से बदलती जा रही थी। इसे मॉडल करने के बाद पाया कि यह कार्बन डाइ ऑक्साइड के ऑक्सिजन और कार्बन मोनो ऑक्साइड के उत्सर्जन की वजह से पैदा होती है। इससे निकलने वाली ऑक्सिजन विजिबल और अल्ट्रावॉइल्ट लाइट दोनों में चमक रही थी। मंगल की चमक यह चमक पृथ्वी की तुलना में 16.5 गुना ज्यादा है। इस खोज से मंगल पर सैटलाइट मिशन भेजने में मदद मिलेगी।

पृथ्वी से करोड़ों मील दूर NASA के क्राफ्ट ने लीं दो सितारों की तस्वीरें, जानें क्यों हैं खासपृथ्वी से करोड़ों मील दूर NASA के क्राफ्ट ने लीं दो सितारों की तस्वीरें, जानें क्यों हैं खासक्या आपको पता है कि जिन सितारों को रात के काले आसमान में आप टिमटिमाते देख रहे हैं, वे दरअसल एक दूसरे कितनी दूर हैं। हो सकता है अंतरिक्ष से आने वाली नई तस्वीरें इस राज से पर्दा हटा सकें। दूसरे ग्रहों और स्पेस को ऑब्जर्व करने के लिए भेजे गए नासा के स्पेसक्राफ्ट New Horizons ने पहली बार डीप स्पेस में एलियन अंतरिक्ष की तस्वीरें भेजी हैं।

Web Title european space agency discovers proof of presence of oxygen in atmosphere of mars(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here