देश में लॉकडाइन 4 लागू किया गया है। ऐसे में एक्ट्रेस पूजा बेदी मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर संग गोवा के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसकी जानकारी पूजा बेदी ने अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए दी। मुंबई से गोवा वह इसलिए गईं, क्योंकि उनका घर, गाड़ी और बिजनेस सब गोवा में हैं। गोवा पहुंचने के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया और इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि पूजा बेदी मुंबई में अपनी बेटी अलाया फर्नीचरवाला और बेटे ओमान संग रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान पिता कबीर बेदी ने वीडियो कॉल के जरिए पूजा बेदी का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
Drove back with fiancee maneck to our home in #Goa . (He’s goan. My home, car & business are all goa registered) The entire process of border control/ #COVID19 testing & the condition of quarantine facility was an experience that simply CANNOT become an acceptable way of life. pic.twitter.com/wNKV6MU11v
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) May 18, 2020
इससे पहले एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने अपने बच्चों और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। साथ ही बताया था कि उनके बच्चे मानेक से शादी करने के लिए उन्हें सलाह दे रहे हैं। पूजा ने बताया कि उनके दोनों बच्चे हमेशा से चाहते थे कि वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ें। पूजा ने कहा, ‘मानेक के मेरे लाइफ में आने से पहले अलाया और ओमार मुझसे बात कर रहे थे और उन्होंने कहा मम्मी अब आपको भी अपने लिए किसी को ढूंढना चाहिए। मैंने कहा क्या मतलब तो उन्होंने कहा पापा को देखो। वह लैला आंटी से मिले और अब दोनों ने शादी कर ली है। दोनों का बेटा भी है। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। अब आपको भी अपने लिए कोई पार्टनर ढूंढना चाहिए और शादी करके लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए।’
बता दें कि मानेक, स्कूल में पूजा के सीनियर थे। दोनों सालों बाद स्कूल के एलुमनाई वॉट्सऐप ग्रुप से मिले। एक साल के रिलेशनशिप के बाद मानेक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।
बता दें कि पूजा की बेटी अलाया ने हाल ही में फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। अलाया ने फिल्म में सैफ अली खान की बेटी का रोल प्ले किया था। वहीं, फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया था।