बीते साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के बाद सबसे तेजी से बढ़ी है। कोरोना वायरस की वजह से 2020 में अर्थव्यवस्था ‘मंदी’ की गिरफ्त में आ गई थी। वाणिज्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते साल अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही। यह इससे पिछली मंदी के बाद 1984 में दर्ज 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर के बाद सबसे अधिक है।
ये भी पढ़ें:- बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, हलवा नहीं, मिठाई से हुई शुरुआत”>Budget 2022: पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, हलवा नहीं, मिठाई से हुई शुरुआत
रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल के बाद यह सबसे तीव्र वृद्धि दर है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामले अब भी आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद इस साल अर्थव्यवस्था आगे बढ़ना जारी रखेगी। हालांकि, इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी होगी। कई अर्थशास्त्रियों ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष का अनुमान है कि 2022 में अमेरिका की वृद्धि दर घटकर चार प्रतिशत पर आ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- PMC बैंक के डिपॉजिटर्स को बड़ी राहत, पूरा पैसा निकालने का मिला विकल्प
कई अर्थशास्त्री मौजूदा जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने पूर्वानुमानों को डाउनग्रेड कर रहे हैं, जो ओमाइक्रोन संस्करण के प्रभाव को दर्शाते हैं। कई अमेरिकी व्यवसाय, विशेष रूप से रेस्तरां, बार, होटल और मनोरंजन स्थल, ओमाइक्रोन संस्करण के दबाव झेल रहे हैं, जिसने भीड़ से बचने के लिए लाखों लोगों को घर में बंद कर रखा है। उपभोक्ता खर्च, अर्थव्यवस्था का प्राथमिक चालक है। पिछले साल की ग्रोथ, उपभोक्ता खर्च में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि और निजी निवेश में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित थी। निजी निवेश में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।