‘मजदूरी के लिए असम क्यों गए’, मदद मांगते मजदूर के साथ विधायक का ऑडियो वायरल


Edited By Aditya Pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हाइलाइट्स

  • पनागर के विधायक सुशील इंदु तिवारी का ऑडियो वायरल
  • अपने परिजनों को असम से वापस लाने को मजदूर ने विधायक से मांगी मदद
  • विधायक का मदद से इंकार, कहा मुझे असम में कोई नहीं जानता

जबलपुर।

कोरोना संक्रमण के चलते लाखों मजदूर अपने घरों से दूर देश के दूसरे राज्यो में फंसे हुए हैं। सरकारें इन मज़दूरो को घर पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मजदूरों को सुविधाएं देने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं, लेकिन कुछेक जगहों पर उनके साथ गलत व्यवहार की भी खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है जिसमें पनागर के विधायक सुशील इंदु तिवारी मजदूरों को अनाप-शनाप बोल रहे हैं। मजदूर के साथ बातचीत का उनका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।

मजदूर को सुनाई डांट

वायरल ऑडियो में विधायक सुशील इंदु तिवारी और एक मजदूर के बीच मोबाइल पर बातचीत हो रही है। ऑडियो में एक मजदूर अपने परिजनों को असम से लाने के लिए विधायक से गुहार लगा रहा है लेकिन विधायक महोदय उल्टा मजदूर को ही डांटते हुए सुनाई पड़ते हैं।

मुझे असम में कोई नहीं जानता

मजदूर के आग्रह पर विधायक तिवारी उसे कहते हैं कि उन्हें असम में कोई नहीं जानता है औऱ न ही उनके कहने से उसके परिजनों के घर लौटने की व्यवस्था हो सकती है। विधायक मजदूर को डांटते हुए कहते हैं कि तुम्हारे परिजन मजदूरी के लिए असम क्यों गए, क्या मध्यप्रदेश में काम की कमी है।

सांसद से संपर्क करो

पीड़ित मजदूर की मदद करने से इंकार करने के बाद विधायक उसे जबलपुर के सांसद राकेश सिंह से संपर्क करने की सलाह देते हैं। वे कहते हैं कि तुम्हारी मदद करना मेरे वश की बात नही है, तुम सांसद (राकेश सिंह) से कहो वो तुम्हारा काम कर देंगे। सांसद देश का होता है, उसे सभी जानते हैं। नवभारतटाइम्स.कॉम ने वायरल ऑडियो के बारे में विधायक की प्रतिक्रिया जानने की कई बार कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। नवभारतटाइम्स.कॉम अपनी ओर से इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here