लॉकडाउन के बीच सोनू सूद अब तक कई मजदूरों की मदद कर चुके हैं. एक्टर से लोग ट्विटर पर मदद की गुहार लगा रहे हैं जिसके बाद वे उन्हें मदद का भरोसा दिला रहे हैं.
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच मजदूर अपने घर जाने को बेताब हैं. मजदूरों की मदद के लिए वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारे आगे आए हैं. लेकिन इसमें सबसे ऊपर किसी का नाम होगा तो वो एक्टर सोनू सूद का. सोनू सूद मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं अब मजदूर उनसे ज्यादा उम्मीदें लगाने लगे हैं.
कई फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा करने वाला ये एक्टर असल जिंदगी में असली हीरो वाला किरदार निभा रहा है. सोनू ने कुछ दिन पहले मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की थी. वहीं उनका ये काम अब भी जारी हैं. मजदूर किसी तरह से उन्हें ट्विटर पर अप्रोच कर मदद की गुहार लगा रहें और सोनू भी उनसे मदद करने का वादा कर रहे हैं.
भई चक्कर लगाना बंद करो और Relax करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। details भेजो❣️ https://t.co/Ygne5gPuGz
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
सोनू सूद से ट्वीटर पर एक मजदूर ने मदद मांगी जिसके बाद सोनू ने जो जवाब दिया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. मजदूर ने सोनू से कहा कि वह पिछने 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है. इस पर सोनू ने रिप्लाई दिया, “भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलेक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे. डिटेल भेजो.”
ऐसे कई लोगों ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया. सोनू ने सबकी मदद करने का वादा किया. इससे पहले सोनू कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए अपने छह मंजिला होटल को खोल दिया था.
ये भी पढ़ें
प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर पर कसा तंज तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
क्या ‘क्रिश 4’ में होगी जादू की वापसी? ऋतिक रोशन ने दिया है ये संकेत