मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने रिया चक्रवर्ती की पेशी, सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का भी है आरोप


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार (7 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धन शोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुईं। अभिनेत्री बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में स्थित एजेंसी के कार्यालय में दोपहर से पहले पेश हुईं। रिया अपने भाई शौविक के साथ आई थीं। चकवर्ती की कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी भी एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के शीघ्र बाद पेश हुईं। मोदी राजपूत के लिए भी काम करती थीं।

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवर्ती और मोदी का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राजपूत के दोस्त और उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को भी धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार (8 अगस्त) को पेश होने के लिए तलब किया है। इन्हें भी अभिनेता के पिता द्वारा बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में तलब किया गया है।

बिहार पुलिस का दावा-सुशांत सिंह राजपूत को दवाईयों की ओवरडोज देती थीं रिया चक्रवर्ती

पिठानी अभी मुंबई से बाहर बताए गए हैं। समाचार चैनलों को दिए गए कई साक्षात्कार में वह यह कह चुके हैं कि वह 14 जून को अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट में थे। अभिनेता ने 14 जून को फांसी लगा ली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि आईटी पेशेवर पिठानी एक साल से राजपूत के साथ रह रहे थे। वह इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) जांच में अपना बयान पुलिस में दर्ज करा चुके हैं। हालांकि एजेंसी द्वारा शौविक से पूछताछ की बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है क्योंकि वह कुछ घंटे के बाद ही एजेंसी के कार्यालय से बाहर आ गए थे।

राजपूत के पिता के. के. सिंह ने अभिनेत्री और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ पटना पुलिस में 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर धोखाधड़ी करने एवं अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। चक्रवर्ती ने शुरू में एजेंसी से अपील की थी कि उच्चतम न्यायालय में उनकी याचिका की सुनवाई होने तक धनशोधन मामले में उनका बयान दर्ज नहीं किया जाए।

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को किए थे 147 कॉल्स, एक्स-मैनेजर श्रुति और सैम्यूअल को किए 808 कॉल्स, रिपोर्ट

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि ईडी द्वारा मीडिया में अभिनेत्री के आग्रह को खारिज करने की जानकारी देने के बाद वह निदेशालय के कार्यालय में पेश हुईं। वकील ने अपने बयान में कहा कि 28 वर्षीय अभिनेत्री कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और वह पुलिस के साथ जांच में सहयोग करेंगी।

चक्रवर्ती ने न्यायालय में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया था। इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। ऐसी संभावना है कि एजेंसी चक्रवर्ती से राजपूत के साथ दोस्ती, संभावित कारोबारी लेन-देन और पिछले कुछ सालों में उनके बीच की स्थितियों को लेकर सवाल कर सकती है और उनका बयान पीएमएलए के तहत दर्ज कर सकती है। ऐसी संभावना है कि ईडी के सवाल चक्रवर्ती के आय, निवेश, कारोबारी लेन-देन और पेशेवर करारों और संपर्कों से जुड़े हो सकते हैं।

सुशांत को ब्लॉक करने के बाद रिया चक्रवर्ती ने की थी एक्टर के ई-मेल अकाउंट से छेड़छाड़! बदलना चाहती थीं पासवर्ड

रिया से जुड़ी शहर की खार क्षेत्र की संपत्ति की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय इसके खरीद के स्रोत और मालिकाना हक का पता लगाने के लिए कर रहा है। एजेंसी राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) संदीप श्रीधर से और उनके गृह प्रबंधक और कर्मचारी सैमुअल मिरांडा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मिरांडा की भर्ती चक्रवर्ती ने उनके बेटे द्वारा भर्ती किए गए कर्मचारी को हटाकर की थी। निदेशालय चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह को भी पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है।

राजपूत के 74 वर्षीय पिता ने चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, उनके भाई शौविक, मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी और उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। राजपूत के मामले में फिर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने बिहार पुलिस से जांच बुधवार (5 अगस्त) को अपने हाथ में ले ली।

दिशा सालियान के निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत से बात करना छोड़ दी थी रिया चक्रवर्ती! एक्टर के कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा

एजेंसी ने चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक षड्यंत्र और आत्महत्या के लिए उकसाने की खातिर पटना पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में फिर से उन्ही आरोपियों को नामजद किया है। राजपूत के पिता ने अपने बेटे के बैंक खाते में वित्तीय अनियमितता का भी आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राजपूत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए एक साल में वैसे लोगों के बैंक खाते में गए जो अभिनेता से नहीं जुड़े हुए थे।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here