Edited By Vishnu Rawal | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पर कोरोना वायरस लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगा है। लॉकडाउन और हरियाणा बॉर्डर सील होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोज तिवारी सोनीपत पहुंचे थे, जिसे कार्यक्रम में मनोज तिवारी शामिल हुए वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं और तिवारी ने खुद भी मास्क नहीं पहना हुआ था।
बिना मास्क के थे मनोज तिवारी, गाने भी गाए
खबरों के मुताबिक, मनोज तिवारी रविवार तो हरियाणा के सोनीपत पहुंचे थे। वहां वह एक क्रिकेट मैच के लिए गए थे। इस दौरान वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हुई, जिसकी मनाही है। वीडियो में तिवारी वहां बिना मास्क लगाए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही लोग भी वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। वहां भीड़ के सामने मनोज तिवारी ने क्रिकेट खेला (जिसका वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर है) फिर लोगों के सामने बिना मास्क लगाए गाने भी गाए।
सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस वक्त में हरियाणा सरकार बॉर्डर सील हैं तब मनोज तिवारी वहां कैसे पहुंचे। पिछले दिनों दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने के बाद हरियाणा ने दिल्ली से सटे बॉर्डरों को सील कर दिया था। यहां तक कि मीडिया पर भी पाबंदी थी। इतना ही नहीं डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस स्टाफ तक हो घर आने-जाने की इजाजत नहीं दी थी।