महाराजगंज: क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके 493 नेपाली नागरिकों वापस भेजा, लॉकडाउन में फंस गये थे

महाराजगंज में सौनोली बॉर्डर पर नेपाली नागरिक क्वारंटीन सेंटर पर रखे गये थे। अब जब इन्होंने अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तो उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया

महाराजगंज, एबीपी गंगा। कोरोन वायरस संक्रमण की वजह से महराजगंज जिले में क्वारंटीन सेंटर में रह रहे 493 नेपाली नागरिकों को वापस नेपाल भेज दिया गया. ये क्वारंटीन सेंटर भारत नेपाल की सोनौली एवं नौतनवा सीमा पर स्थित हैं. 15 सौ नेपाली नागरिक यहां क्वारंटीन किये गये थे. नेपाली नागरिक जिन्हें वापस छोड़ा गया है वे अपनी क्वारन्टीन की अवधि पूरी कर चुके हैं। सरकार ने नेपाली प्रशासन से बातचीत करने के बाद उन्हें सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया. इनमें महिलाएं पुरुष एवं बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान सीमा पर दोनों देशों के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी, पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौजूद रही.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा होने से भारत नेपाल की सीमाओं को सील कर आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद देश के विभिन्न प्रदेशों से अपने वतन लौट रहे लगभग 15 सौ नेपाली कामगार सोनौली सीमा पर फंस गए थे. जिसके बाद महराजगंज जिला प्रशासन द्वारा उन्हें विभिन्न क्वॉरेंटीन सेंटरों में रखकर खाने-पीने सहित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा इन सभी नागरिकों के बारे में नेपाली प्रशासन को सूचना दे दी गई थी. नेपाली प्रशासन के अनुरोध पर क्वारन्टीन की अवधि पूरी करने वाले 493 नागरिकों को उनके वतन भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्र में बनाए गए कुल 11 क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 1450 नेपाली नागरिक रह रहे हैं. नेपाली प्रशासन से वार्ता के बाद क्वारन्टीन की अवधि पूरी करने वाले 493 नागरिकों को उनके वतन भेजा जा रहा है. बाकी बचे अन्य नेपाली नागरिकों को जल्द ही भेजने की कार्यवाही की जाएगी.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here