महाराष्ट्र: अब नांदेड़ के आश्रम में साधु का बेरहमी से मर्डर, दूसरा शव भी मिला


पालघर मॉब लिंचिंग के बाद महाराष्ट्र के नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने आश्रम में घुसकर साधु की हत्या की है।

Edited By Raghavendra Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नांदेड़ में साधु की हत्या
हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र के नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के एक साधु की बेरहमी से हत्या
  • लिंगायत समुदाय का ही है आरोपी, हत्या कर फरार होने में रहा कामयाब
  • साधु के अलावा एकत स्कूल के पास से एक अन्य शख्स का भी शव बरामद

नांदेड़

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग के बाद अब नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साधु का नाम रुद्र पशुपति महाराज बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लिंगायत समाज के ही एक शख्स साईनाथ राम ने साधु की हत्या की है। साधु के अलावा पास के ही इलाके में एक और शख्स की हत्या की गई है, जिसे पुलिस आरोपी साईनाथ का साथी मान रही है।

जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से साढ़े 12 के बीच साधु की हत्या हुई है। आरोपी आश्रम का दरवाजा तोड़कर अंदर नहीं घुसा था बल्कि गेट अंदर से खोला गया था। साधु की हत्या करने के बाद आरोपी साईनाथ ने उनके शव को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की थी। उसने साधु के शव को उनकी ही कार में रखकर ले जाने की कोशिश की लेकिन कार गेट में ही फंस गई। इससे मठ के छत पर मौजूद आश्रम के दो सेवादार जाग गए। उन्होंने भागकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। इसी बीच रविवार सुबह जिला परिषद स्कूल के पास एक और डेड बॉडी मिली।

NBT

पूर्व सीएम फडणवीस के साथ मृतक साधु

आरोपी का साथी है दूसरा मृतक

दूसरे मृतक का नाम भगवान राम शिंदे है। पुलिस के मुताबिक आरोपी साईनाथ का साथी है और स्कूल के पास मृत पाया गया है। आरोपी भी लिंगायत समाज का है। बहरहाल, आरोपी ने साधु की हत्या क्यों की और उसके बाद अपने साथी की भी क्या उसी ने हत्या की है, इन सब तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि साधु महाराज साल 2008 से निर्वाणी मठ संस्थान में आए थे। यह तकरीबन सौ साल पुराना मठ है।

यह भी पढ़ेंः पालघर साधु हत्याकांड में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव, 20 आरोपी, 23 पुलिसवाले क्वारंटीन

NBT

निर्वाणी मठ संस्थान से संबंधित थे संत

सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं, इस बीच प्रदेश सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने घटना की निंदा की है। उन्होंने पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने भी मामले को संज्ञान मेें लिया है। वह रविवार दोपहर इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि इससे पहले पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं की भीड़ ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर उद्धव सरकार की काफी आलोचना हुई थी। मामला देशभर में चर्चा का विषय बना था।

Web Title lingayat community monk murdered in ashram in nanded(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here