महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 105 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है। उन्होंने बताया कि 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। उन्होंने बताया कि 105 मौत में से 39 पिछले दो दिनों में हुईं और 66 मौत 21 अप्रैल से 24 मई के दौरान हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुंबई में 1,044 नए मरीज आने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33,835 हुए। 32 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,097 पहुंच गई है। मुंबई के सबसे बड़े झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,639 हो गई। बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राहत की बात ये रही है कि धारावी में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि हाल ही में कोविड-19 से जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का नाम बुधवार को सूची में जोड़ा गया, जिसके कारण क्षेत्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 61 हो गई। उन्होंने कहा कि धारावी इलाके में अब तक मई के महीने में एक ही दिन में बुधवार को सबसे कम 18 नए मामले सामने आए।