महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सोमवार को 23 हजार पार कर गई। वहीं, राज्य में कोविड-19 से अभी तक 868 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार में राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1230 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 23401 हो गई है।
वहीं, अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में सोमवार को 791 नए केस सामने आने के साथ ही शहर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 14355 पहुंच गई है। बीएमसी ने बताया कि सोमवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत के साथ शहर में मरने वालों की संख्या 528 पहुंच गई है।
Maharashtra COVID-19 tally 23401 after 1230 new cases; death toll 868 after 36 more deaths: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2020
मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को कोविड-19 के 57 नये मामले सामने आए जिसके बाद इस झुग्गी-बस्ती में कुल रोगियों की संख्या 916 हो गयी है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा, 90-फुट रोड, अबू बकर चाल, धारावी क्रॉस रोड, पीवी चाल, धोबी घाट, गौतम चाल, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, कुट्टीवाड़ी और कुछ अन्य इलाकों में नये मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की 10 बड़ी बातें
सीएम ने पीएम से की मार्गदर्शन की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि लॉकडाउन पर विशिष्ट एवं ठोस मार्गदर्शन करें। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को मोदी की मुख्यमंत्रियों से ऑनलाइन वार्ता के दौरान ठाकरे ने यह बात कही। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ठाकरे ने प्रधानमंत्री से कहा, लॉकडाउन पर हमारा विशिष्ट एवं ठोस मार्गदर्शन करें, राज्य वही लागू करेंगे। बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि मुंबई में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए।