‘महासुनामी’ वाला सबसे खतरनाक ऐस्टरॉइड, टकराया तो आएगी प्रलय


Views: 0 | 41 minutes ago

धरती के करीब से Asteroids (क्षुद्रग्रहों) का गुजरना नई बात नहीं है और अमेरिका की स्पेस एजेंसी (NASA) इन पर नजर भी रखती है। आज हम आपको बताते हैं इस लिस्ट में शामिल सबसे खतरनाक Asteroid के बारे में। ये विशाल ऐस्टरॉइड अगर धरती से टकराता है तो इससे अटलांटिक महासागर में 400 फीट की सुनामी की लहरें अमेरिका के तट पर तबाही मचाते हुए यूरोप को भी अपनी जद में ले सकती हैं। ये टक्कर इतनी विनाशकारी हो सकती है कि वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 3000 तक ये पृथ्वी की सबसे बड़ी आपदा हो सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here