महिला मित्र के फ्लैट से गिरकर घायल हुए नेता पर बीजेपी ने लिया ऐक्शन, पार्टी से किया निलंबित


लॉकडाउन में महिला मित्र से मिलने गए और फ्लैट से उतरते वक्त घायल हुए हरियाणा बीजेपी के नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया को बीजेपी ने 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दिया है।

Edited By Abhishek Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

चन्द्रप्रकाश कथूरिया
हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में महिला मित्र से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता को पार्टी ने 6 साल के लिए किया निलंबित
  • प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष सुभाष बराला ने रविवार को पत्र जारी कर आदेश जारी किया
  • बीजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने इस बारे में पत्र जारी कर जानकारी दी
  • घायल अवस्था में मोहाली के फोर्टिंस अस्पताल में भर्ती हैं चंद्रप्रकाश कथूरिया

चंडीगढ़

हरियाणा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्‍य और शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया को प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित कर दिया है।बीजेपी के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला ने कथूरिया ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि कथूरिया चंडीगढ़ में एक महिला मित्र के फ्लैट की बालकनी से गिर गए थे और इसको लेकर कई तरह की चर्चाओं के बाद पार्टी ने कार्रवाई की है।

प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष सुभाष बराला ने रविवार को पत्र जारी कर चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी से निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने इस बारे में पत्र जारी कर जानकारी दी। कथूरिया करनाल जिले के भाजपा के प्रमुख नेताओं में माने जाते रहे हैं। इससे पहले वह किसी तरह के विवाद में नहीं आए हैं।

NBT

पार्टी से किए गए निलंबित

पढ़ें: कोरोना ने बदला काम का तरीका, वर्क फ्रॉम होम सुविधा वाली नौकरी की सर्च 377% बढ़ी

घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

कथूरिया शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्‍टर 63 में अपनी एक महिला मित्र के फ्लैट में गए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान किसी के आ जाने पर वह बालकनी से नीचे उतरने का प्रयास कर रहे थे और गिर गए। उनको इससे काफी चोटें आईं और फिलहाल वह मोहाली के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि चंद्रप्रकाश कथूरिया फिलहाल डिप्रेशन में हैं। उन्हें मोहाली के फोर्टिंस अस्पताल में भर्ती कराने की इजाजत मांगी। पुलिस प्रशासन ने कथूरिया को फोर्टिस में भर्ती करा दिया है।

बिहारी प्रवासी ने जब गाया 'नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे' तो सीएम नीतीश बोले- ठीक है... देखिए वीडियोबिहारी प्रवासी ने जब गाया ‘नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे’ तो सीएम नीतीश बोले- ठीक है… देखिए वीडियोऋषिकेश नारायण सिंह, पटना। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूरों के बीच कोरोना काल के डर को कम करने की एक कोशिश की और एक मजदूर के भोजपुरी गाना गाने पर कहा कि– ठीक है….। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अररिया जिले के क्वारंटीन सेंटर्स का हाल जान रहे थे। इसी बीच नीतीश ने अररिया के हड़ियाबाड़ा क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे चंडीगढ़ से आए एक प्रवासी राजमिस्त्री से हाल चाल पूछा तो उसने कहा कि वो एक गाना सुनाना चाहता है। मजदूर ने सीएम नीतीश के सामने भोजपुरी हिट गाने की तर्ज पर गाया कि ‘नून रोटी खाएंगे कोरोना को भगाएंगे’। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके बाद गाने के आगे के बोल को पूरा कर दिया और बोले.. ‘ठीक है’। आप भी देखिए ये वीडियो

Web Title bjp takes action on a leader who fell from the flat of a female friend, suspended from the party(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here