Home Business मारुति की बिक्री मई में 86% घटकर 18,539 इकाई रही, हुंडई की बिक्री भी 78.7 फीसद गिरी

मारुति की बिक्री मई में 86% घटकर 18,539 इकाई रही, हुंडई की बिक्री भी 78.7 फीसद गिरी

0
मारुति की बिक्री मई में 86% घटकर 18,539 इकाई रही, हुंडई की बिक्री भी 78.7 फीसद गिरी

[ad_1]

वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री 86.23 प्रतिशत घटकर 18,539 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,34,641 वाहन बेचे थे। वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

एमएसआई के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री मई में 88.93 प्रतिशत घटकर 13,888 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी। कंपनी ने पिछले महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया जो मई 2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 प्रतिशत कम है। वाहन कंपनी ने कहा कि उसने ‘लॉकडाउन के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने में और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया। सुजुकी मोटर गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू हो गया है। कंपनी अनुबंध आधार पर मारुति सुजुकी के लिये कार बनाती है। एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों क दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के शोरूम भी खुलने शुरू हो चुके हैं।

hyundai reports cumulative sales of 12 583 units in may

हुंडई की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट

वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कपनी ने मई में 12,583 वाहन बेचे जबकि  मई 2019 में 59,102 वाहने बेची थी। मई 2019 में 42,502 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने के दौरान घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत घटकर 6,883 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने के दौरान 5,700 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल मई में यह 16,600 इकाई थी।

यह भी पढ़ें: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 15 साल की सबसे बड़ी गिरावट, मई में रिकॉर्ड स्तर पर हुई छंटनी

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत गिरकर 6,883 वाहन रही। इस अवधि में कंपनी ने 5,700 वाहन का निर्यात किया। मई 2019 में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ा क्रमश: 42,502 और 16,600 वाहन था। कंपनी के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 12,583 वाहनों की बिक्री के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियों के सामान्य होने की दिशा में बढ़ रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री मई में 86 प्रतिशत गिरी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की मई में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घट गई। इस दौरान कंपनी ने 1,639 वाहनों की बिक्री की। इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 12,138 वाहन बेचे थे। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, ”हम देश के कई इलाकों में डीलरों की स्थिति को लेकर सजग हैं। हम अपने डीलरों की जरूरतों के मुताबिक उत्पादन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसमें वाहनों की संख्या और उसके मॉडलों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में कारोबार मंदा और मांग बहुत कम है। कंपनी की थोक बिक्री केवल 20 प्रतिशत रह गई है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here