नई दिल्ली: आयात नहीं किए जाने वाले रक्षा सामानों की अगली सूची मार्च में जारी की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा उद्योग से जुड़े वे उत्पाद जिन्हें दूसरे देशों से नहीं मंगाया जाएगा, उन वस्तुओं की सूची अगले महीने जारी की जाएगी. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि निजी क्षेत्रों से रक्षा साजो-सामान की खरीद को 15 प्रतिशत तक ही सीमित नहीं किया जाएगा बल्कि यह इससे कहीं आगे जाएगा.

राजनाथ सिंह ने ‘वेबिनार ऑन बजट एनाउंसमेंट 2021-22: गैल्वनाइजिंग एफर्ट्स फॉर आत्मनिर्भर भारत’ में कहा, ‘उन वस्तुओं की अगली सूची जिन्हें आयात नहीं किया जाएगा, उनकी अधिसूचना मार्च 2021 में जारी की जाएगी.’ वहीं पिछले साल रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं की एक सूची तैयार की थी जिनके आयात पर रोक रहेगी.

सैन्य आधुनिकीकरण

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्ष में सैन्य आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने हाल ही में 83 हल्के विमान एम के 1ए, तेजस के निर्माण की जिम्मेदारी एचएएल को सौंपे जाने का जिक्र किया. एम के 1ए का डिजाइन देश में ही तैयार किया गया है और इसका निर्माण भी यही किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हल्के लडाकू हेलीकॉप्टरों के लिए भी अनुबंध शीघ्र किया जाएगा. इनका डिजाइन देश में ही तैयार किया गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) के लिए आशय पत्र हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया जाएगा, ताकि हेलीकॉप्टरों को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र बलों में शामिल किया जा सके.

यह भी पढ़ें:
India-China Standoff: राजनाथ सिंह बोले- भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई मां का लाल कब्जा नहीं कर सकता



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here