दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में मास्क न लगाने पर फॉर्थ बटालियन के डीसीपी ने एक एएसआई को सीधे सस्पेंड ही कर दिया। लोअर स्टाफ में अधिकतर पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना संकट में फ्रंटलाइन वॉरियर बनकर लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। डीसीपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों के मनोबल को धक्का लगेगा। मास्क न लगाना इतना बड़ा अपराध नहीं था कि सस्पेंड कर दिया जाए।
Edited By Shivam Bhatt | नवभारत टाइम्स | Updated:
- मास्क न लगाने पर डीसीपी ने एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया
- 1 जून को निरीक्षण पर निकले थे डीसीपी, बिना मास्क मिले थे ASI
- एएसआई का तर्क, गर्मी में मास्क से सांस लेने में दिक्कत थी
- मास्क न लगाने पर इतनी सख्त सजा से लोअर स्टाफ में असंतोष
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में मास्क न लगाने पर एक एएसआई को डीसीपी ने सीधे सस्पेंड कर दिया। दिल्ली पुलिस महकमे में मास्क न लगाने को लेकर पहली बार इतने सख्त ऐक्शन से तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। खासकर लोअर स्टाफ सकते में है। दरअसल, मास्क न लगाने पर अजीबोगरीब कार्रवाई दिल्ली पुलिस की फॉर्थ बटालियन में हुई है।
एक जून को डीसीपी कोरोना को लेकर नियमों का सुपरविजन करने राउंड पर निकले थे। उन्हें यह पता लगाना था कि प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग हो रही है या नहीं। ब्रांच और बैरक में सैनिटाइजेशन से लेकर मास्क, ग्लव्स पहने हैं कि नहीं। इसी दौरान एक एएसआई बिना मास्क के दिख गया। डीसीपी उस पर बिफर पड़े। 1 जून को तुरंत सस्पेंड करने के ऑर्डर कर दिए। पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एएसआई ने तर्क दिया भी था कि गर्मी में मास्क लगाने पर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इस वजह से मास्क नहीं पहना। हालांकि एएसआई की एक भी दलील नहीं सुनी गई।
डीसीपी के ऐक्शन को कुछ ने इसलिए सही भी ठहराया
सस्पेंड करने का ऑर्डर जारी करते हुए यह भी निर्देश दिया कि एएसआई अपनी वर्दी, आईकार्ड और सरकारी सामान को फॉर्थ बटालियन में जमा कराएं। रोजाना यहां आकर हाजिरी दें। डीसीपी के इस ऐक्शन को कुछ ने सही ठहराया है, क्योंकि पिछले दिनों डीएपी की बैरक में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए। जिसके बाद बैरक को सील करना पड़ा। सवाल उठे कि आखिर डीएपी में कोरोना कैसे पहुंचा और कहां लापरवाही हुई, जिसके बाद सख्ती से नियमों का पालन किया जाने लगा।
‘मास्क न लगाना इतना बड़ा अपराध नहीं कि सस्पेंड ही कर दिया जाए’
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय में इस कार्रवाई को लेकर दबी जुबान में चर्चा गरम है। लोअर स्टाफ में अधिकतर पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना संकट में फ्रंटलाइन वॉरियर बनकर लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। एक तरफ पुलिस कमिश्नर इस संकट के दौर महकमे के पुलिसकर्मियों की परिवार जैसी देखभाल कर रहे हैं, प्रशंसा करते हैं। वहीं, डीसीपी के कार्रवाई से पुलिसकर्मियों के मनोबल को धक्का लगेगा। मास्क न लगाना इतना बड़ा अपराध नहीं था कि सस्पेंड कर दिया जाए। सरकारी नियमों के हिसाब से दिल्ली में मास्क न लगाने पर 500 रुपए, यूपी में 100 रुपए और हरियाणा में 200 रुपए का जुर्माना है।
रेकमेंडेड खबरें
- प्रवासी मजदूरों के साथ गांवों तक पहुंच गया कोरोना वायरस, तेज..
- Adv: महीने के राशन पर 30% तक की छूट
- हीरो बनने का चढ़ा शौक तो कटा ली मुंबई की टिकट, एयरपोर्ट पर प..
- J&K: राजौरी के बाद पुंछ में भी पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्..
- कोरोना के खौफ में कई बुजुर्ग, जांच कराने से भी डर रहे
- तेजस और महाकाल एक्सप्रेस फिर से शुरू करने की तैयारी
- जल्द ट्रैक पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, काम पर वापस लौटेंगे DMR..
- प्रिंयका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने दर्ज करवाई एफआईआर, मिल..
- केंद्र ने कार्यालयों के लिए जारी की एसओपी, संक्रमण प्रभावित ..
- भारतीय मूल के ब्रितानी मंत्री आलोक शर्मा कोरोना वायरस से संक..
- Chandra Grahan 2020 : गर्भवती महिलाएं न करें ये काम वरना शिश..
- RRB ALP: रेलवे ने गलती से निकाल दी ज्यादा वैकेंसी, अब नियुक्..
- Redmi K30 Pro Zoom Edition पर ₹4,200 का डिस्काउंट, खास ऑफर
- World Environment Day 2020: अब हर साल उठ सकती है एक ही मांग
- मेरी गर्लफ्रेंड भी हैं, लेकिन मैं खुद को पुरुषों के प्रति आक..