मिजोरम में गुरुवार शाम 7:29 बजे भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 नापी गई है। भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई से 98 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व (एसई) पर था।
Edited By Sujeet Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- मिजोरम में गुरुवार शाम 7:29 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके
- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 नापी गई
- भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई से 98 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व (एसई) पर था
- फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं
आइजोल
मिजोरम में गुरुवार शाम 7:29 बजे भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 नापी गई है। भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई से 98 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व (एसई) पर था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी। केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली।
अधिकारियों के अनुसार भूकंप मंगलवार सुबह सात बजे आया था और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था। श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।