मिनटों में उड़ गए 6 लाख करोड़ रुपये, ‘आंधी’ में भी टिका हुआ है TCS का स्टॉक


घरेलू स्टॉक मार्केट (Stock Market) में सोमवार को कुछ ही मिनटों के भीतर निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए। इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान हुआ है। यूक्रेन संकट गहराने की वजह से ऑयल की कीमतें 7 साल के हाई पर पहुंच गईं। साथ ही, महंगाई बढ़ने की चिंता के बीच विदेशी निवेशक बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। इन सब वजहों से बाजार में तेज गिरावट आई है। पिछले 2 दिन में बीएसई सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में करीब 2,450 प्वाइंट की गिरावट आई है।  

6.27 लाख करोड़ रुपये घट गई इनवेस्टर्स की वेल्थ

सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स करीब 1,400 अंक गिर गया। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी करीब 4-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन से पता लगता है कि इनवेस्टर्स की वेल्थ सोमवार को 6.27 लाख करोड़ रुपये घटकर 257.62 लाख करोड़ रुपये रह गई। इनवेस्टर्स की वेल्थ शुक्रवार को 263.90 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर थी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

यह भी पढ़ें- 10 महीने में ही ताबड़तोड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये के बने 66 लाख रुपये

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बनी हुई है तेजी

शेयर बाजार में सोमवार को तेज गिरावट के बावजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। टीसीएस की तरफ से अपने बायबैक ऑफर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इनवेस्टर्स इस उम्मीद के साथ कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं कि वह बायबैक के दौरान उन्हें टेंडर कर देंगे और फटाफट मुनाफा बना लेंगे। टीसीएस के शेयर 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 3751 रुपये के स्तर पर हैं। बायबैक प्राइस 4500 रुपये प्रति शेयर है, ऐसे में यह करेंट प्राइस से करीब 20 फीसदी के प्रीमियम पर है।

यह भी पढ़ें- 1 रुपये 65 पैसे के इस शेयर ने एक लाख को 5 साल में बना दिया 82 लाख



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here