Home Breaking News मुंबई के धारावी में कोरोना के 36 नए मामले, मरीजों की कुल तादाद 1675; अब तक 61 लोगों की मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना के 36 नए मामले, मरीजों की कुल तादाद 1675; अब तक 61 लोगों की मौत

0
मुंबई के धारावी में कोरोना के 36 नए मामले, मरीजों की कुल तादाद 1675; अब तक 61 लोगों की मौत

[ad_1]

मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार (28 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,675 हो गई। बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और आंकड़ा 61 पर बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि 36 नए मामलों में से पांच नगर निगम की एक चॉल में पाए गए हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग 2.5 वर्ग किमी के क्षेत्र में रहते हैं।

महाराष्ट्र में अभी तक 22 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने अभी तक कम से कम 22 पुलिसकर्मियों की जान ले ली है। यह बात एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कही।अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 130 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 2,095 हो गई है। उन्होंने कहा, ”कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 236 अधिकारी हैं जबकि 1,859 अन्य कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मचारी हैं। सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।” उन्होंने कहा कि अभी तक 75 अधिकारी और 822 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

ठाणे में दो निगम पार्षद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में, ठाणे नगर निगम के दो पार्षदों समेत 393 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ठाणे में बुधवार (27 मई) को 393 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 6,690 हो गई है। प्रशासन की ओर से बुधवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 17 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 207 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केवल ठाणे शहर से ही 156 नए मामले सामने आए हैं। इनमें ठाणे नगर निगम के दो पार्षद शामिल हैं, जिनके बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here