मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 20 नए मामने सामने आये जिससे बृहस्पतिवार (11 जून) को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,984 हो गई। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से कुछ समय पहले हुई दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 से बढ़ कर 75 हो गई। उन्होंने कहा कि धारावी में फिलहाल 914 मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
2 deaths and 20 new positive cases of COVID19 reported in the Dharavi area of Mumbai. The total number of cases in the area is now 1984 and 75 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) June 11, 2020