मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक शुक्रवार को मुंबई में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए. राजधानी में 1751 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की इससे मौत हो गई.

मुंबई: देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा हाल बुरा मुंबई का है. हालात ये हैं कि मुंबई भारत का न्यूयॉर्क बनता जा रहा है. मुंबई में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1751 मामले सामने आए. वहीं 27 लोगों की इस खतरनाक वायरस के चलते मौत हो गई.

एक दिन में 1751 मामले सामने आने के बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,068 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 1571 संक्रमित मामले 17 मई को सामने आए थे.

बीएमसी ने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार को इस बीमारी से 27 और लोगों की जान यहां चली गई. देश की आर्थिक राजधानी में इन्हें मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 909 पहुंच गया है. शहर में 329 कोविड-19 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7080 हो गई है.

वहीं अगर देश की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो गई हैं. इसके अलावा इस महामारी से देश में अब तक 3583 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. हालांकि 48533 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें

सरकार का दावा: सफल हुआ लॉकडाउन, अगर लागू नहीं हुआ होता तो इतने लाख तक होते कोरोना के मामले

इन पांच राज्यों और शहरों में सामने आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज और हुई हैं ज्यादा मौतें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here