बिहार पुलिस मुख्यालय के पत्र के बाद मुंबई की बीएमसी ने पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को शुक्रवार की सुबह क्वारंटीन से मुक्त कर दिया। देर रात वे फ्लाइट से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर खुद एसपी सिटी को रिसीव करने सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे। गौरतलब है कि एसपी सिटी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिये बिहार पुलिस के एडीजी ने अपने स्तर से बीएमसी को चिट्ठी लिखी थी। माना जा रहा है कि उसी के बाद बीएमसी ने यह कार्रवाई की। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी एसपी के क्ववारंटीन करने को लेकर नाराजगी जतायी थी।
7 दिनों के अंदर मुंबई छोड़ने की शर्त लगाई थी
आला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार की देर रात आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी के अफसरों ने बताया कि उन्हें क्वारंटाइन से मुक्त किया जा रहा है। इसके साथ एक शर्त भी लगा दी। शर्त के मुताबिक उनके मुंबई आने की तारीख से 7 दिनों के अंदर वापस जाना होगा। वह 2 अगस्त को मुंबई पहुंचे थे। शर्त के तहत 8 अगस्त से पहले उन्हें हर हाल में मुंबई छोड़ना था। उन्होंने रात में ही डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को फोन कर इसकी सूचना दी।
…तो इस कारण बिहार के IPS अधिकारी को BMC ने किया क्वारंटाइन से मुक्त
वाया हैदराबाद लिया गया हवाई जहाज का टिकट
क्वारंटाइन से मुक्त किए जाने और 8 अगस्त से पहले मुंबई छोड़ने की शर्त को देखते हुए आला अधिकारियों ने उनके लौटने के लिए टिकट का इंतजाम शुरू कर दिया। पटना के लिए सीधे टिकट उपलब्ध नहीं होने के बाद मुंबई से वाया हैदराबाद फ्लाइट की टिकट ली गई, जिसके बाद शुक्रवार देर रात वह पटना पहुंचे।
दूसरी बार लिखा गया बीएमसी को पत्र
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर राजीव नगर थाना में दर्ज केस की जांच के सिलसिले में विनय तिवारी 2 अगस्त को मुंबई गए थे। उसी रात उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। हालांकि नियम के अनुसार यदि कोई सात दिनों के अंदर लौटता है तो उसे क्वारंटाइन नहीं करना है। बावजूद बीएमसी द्वारा ऐसा किया गया। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपत्ति जताई थी। बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर क्वारंटाइन से मुक्त करने का अनुरोध किया था। इस बीच राज्य सरकार की अनुशंसा पर गुरुवार को सीबीआई ने भी सुशांत की मौत को लेकर मामला दर्ज कर लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्वारंटाइन किए जाने को लेकर की गई टिप्पणी और सीबीआई को मामला सौंपे जाने की हवाला देते हुए विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त करने को लेकर एडीजी मुख्यालय ने गुरुवार को दोबारा बिहार पुलिस की ओर से बीएमसी के कमिश्नर को पत्र लिखा था।