मुंबई में पहुंचे केंद्रीय बल, सीआईएसएफ ने भिंडी बाजार में किया फ्लैग मार्च


बुधवार रात केंद्रीय सुरक्षाबलों (Capf) की 5 कंपनियों मुंबई में तैनात हो गई हैं। इसके बाद औद्योगिक सुरक्षाबल (CISF flag march) ने भिंडी बाजार (Bhendi Bazaar area Mumbai) इलाके में फ्लैग मार्च भी किया।

Edited By Alok Bhadouria | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

मुंबई में केंद्रीय सुरक्षा बल

मुंबई

मुंबई में केंद्रीय बल पहुंच गए हैं। सीआईएसएफ ने भिंडी बाजार इलाके में बुधवार रात फ्लैग मार्च भी किया। महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ मुंबई पुलिस की मदद के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय बलों की 20 कंपनियों की मांग की थी। इसी के मद्देनजर बुधवार को सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की 5 कंपनियां मुंबई के कई इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।

यह अतिरिक्‍त बल जोन-1, 3, 5, 6 और 9 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती की जाएगी। मुंबई पुलिस के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया था कि यहां जोन-1 में कोलाबा से मरीन ड्राइव, जोन-3 में तारदेओ, नागपाड़ा, वर्ली से एन. एम. जोशी मार्ग तक, जोन-5 में धारावी से लेकर दादर तक, जोन-6 में चेंबूर से मानखुर्द, जोन-9 में बांद्रा से अम्बोली (अंधेरी वेस्ट) तक फोर्स की टुकड़ियां तैनात कर दी जाएंगी।

दोनों राज्यों से ली परमिशन

  • दोनों राज्यों से ली परमिशन

    लॉकडाउन में जितने लोग भी घर से दूर हैं, वह सभी अपने घर जाना चाह रहे हैं लेकिन मजबूरी के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। हर्ष राजपूत ने मुंबई से गुजरात तक सफर करने के लिए दोनों राज्यों से परमिशन ली और इसके बाद यह सफर किया।

  • मुझे किसी भी हालत में पहुंचना था घर

    हर्ष राजपूत ने बताया कि मुझे अपनी मां के किसी भी तरह से आना था और मैं परमिशन लेकर आया हूं। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही है और वह गुजरात के नवसारी में अकेली थीं। ऐसे में मुझे किसी भी हालत में वहां पहुंचना था।

  • 14 दिन के लिए क्वांरटाइन

    हर्ष राजपूत ने आगे बताया कि मैंने यहां आते ही पुलिस को सूचना दी और चेकअप कराया। मुझे घर में 14 दिन के लिए क्वांरटाइन कर दिया गया है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं मां के पास आ गया हूं और अब वह अकेली नहीं हैं।

  • मां इस कठिन समय में अकेली पड़ गईं

    हर्ष राजपूत मुंबई में अपने पिता और भाई संग रह रहे थे लेकिन गुजरात में उनकी मां इस कठिन समय में अकेली पड़ गईं। उन्होंने बताया कि मुंबई से गुजरात आते समय ऐसा लग रहा था कि वह किसी जॉम्बी वर्ल्ड में आ गए हैं। न कोई लोग, खाली हाईवे।

  • हाल-फिलहाल मुंबई लौटने का इरादा नहीं

    हर्ष राजपूत ने बताया कि यात्रा के दौरान मैंने सभी तरह की सावधानियां बरतीं और कार के साथ खुद को सैनिटाइज किया था। अब वह 14 दिन होम क्वांरटाइन में हैं और हाल-फिलहाल मुंबई लौटने का इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी शूटिंग्स रूकी हुई हैं और उनके शुरू होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

ईद के दौरान कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने की चुनौती

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी केंद्र सरकार से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियों की तैनाती की अपील की थी। उन्होंने कोरोना की वजह से महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और आने वाले ईद के त्योहार के मद्देनजर CAPF की मांग की थी।

पुलिसवालों को आराम करने का समय नहीं

बता दें कि महाराष्ट्र में पुलिस इन दिनों बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रही है। राज्य में पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 32 कंपनियां तैनात हैं और वे महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। पुलिसवालों को आराम करने और फिर से ठीक होने के लिए समय की आवश्यकता है, जो उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 55 पुलिसवाले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक 1328 पुलिसवाले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

मुंबई के क्वारंटीन सेंटर अंताक्षरी खेलकर टाइमपास कर रहे मरीजमुंबई के क्वारंटीन सेंटर अंताक्षरी खेलकर टाइमपास कर रहे मरीजकोरोना वायरस और क्वारंटीन सेंटर के नाम पर लोग डर जाते हैं। क्वारंटीन सेंटरों में समस्याओं और अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आती हैं। मुंबई के एक क्वारंटीन सेंटर में मरीज परेशान नहीं बल्कि खुश नजर आ रहे हैं। वे यहां अंताक्षरी खेलकर अपना टाइमपास कर रहे हैं।

Web Title cisf flag march in bhendi bazaar area mumbai(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here