मुख्तार गैंग के बदमाश का एनकाउंटर, सुप्रीम कोर्ट में जांच कराने के लिए याचिका


लखनऊ में बदमाश राकेश पांडेय के एनकाउंटर के बाद सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए याचिका दायर की गई है। याचिका में एनकाउंटर की जांच के लिए कमीशन बनाने की मांग की है।

Edited By Shreyansh Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सुप्रीम कोर्ट में याचिका
हाइलाइट्स

  • लखनऊ के एनकाउंटर में मारे गए राकेश पांडेय की मौत पर खड़े हो रहे तमाम सवाल
  • एनकाउंटर की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका, कमीशन बनाने की मांग
  • पुलिस की कार्रवाई पर याचिकाकर्ता ने उठाए गंभीर सवाल, पिता ने भी लगाए कई आरोप

लखनऊ

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस के आरोपी राकेश पांडेय के एनकाउंटर का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में राकेश के पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट में एनकाउंटर की जांच के लिए आयोग बनाने के लिए याचिका दायर की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में एनकाउंटर की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमीशन बनाने की मांग की गई है। याचिका में पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिह्म लगाया गया है और एनकाउंटर में हुए ऑपरेशन की जांच की मांग की गई है।

UP में 'ऑपरेशन मुख्तार अंसारी', अब D-5 गैंग का गुर्गा एनकाउंटर में ढेरUP में ‘ऑपरेशन मुख्तार अंसारी’, अब D-5 गैंग का गुर्गा एनकाउंटर में ढेर

पिता ने भी उठाए सवाल

रविवार की सुबह एसटीएफ की मुठभेड़ में मारे गए मुख्तार अंसारी गैंग के इनामी बदमाश राकेश पांडेय उर्फ हनुमान के पिता बालदत्त पांडेय ने यूपी एसटीएफ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंनें कहा कि उनके बेटे हनुमान को पुलिस ने लखनऊ स्थित आवास से शनिवार की रात तीन बजे उठाकर ले गई और एनकाउंटर कर दिया। बता दें कि इससे पहले कानपुर जिले में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर भी यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा था।

Web Title challenge to encounter of rakesh pandey in supreme court(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here