Muzaffarnagar Bus Hadsa यूपी में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे (Muzaffarnagar Road Accident) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। पंजाब से पैदल बिहार के अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को (Migrant Workers Killed) एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया।

Edited By Sudhakar Singh | नवभारत टाइम्स | Updated:

दुर्घटनास्थल की तस्वीर
हाइलाइट्स

  • यूपी के मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस ने 6 मजदूरों को कुचला
  • पंजाब से बिहार पैदल जा रहे थे, सहारनपुर हाईवे पर हादसा
  • मौके पर पूड़ी-सब्जी बिखरी, हाथ पर खाना खा रहे थे मजदूर
  • रोडवेज का ड्राइवर गिरफ्तार, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

शादाब रिजवी, मुजफ्फरनगर

हाईवे पर बिखरी पूड़ी-सब्जी मजदूरों की बदकिस्मती की गवाही दे रही है। पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को इस बात का इल्म भी नहीं था कि उनके कदम मौत को करीब ला रहे हैं। सपने एक दर्दनाक हकीकत में तब्दील होने वाले हैं, जो घर छोड़ते वक्त देखे थे। अपनों से मिलने की जल्दी थी तो दो रोटी के लिए रास्ते में कहीं रुकना मंजूर नहीं था। हाथ पर ही खाना रखकर खाते चले जा रहे थे। फिर अचानक…बस के पहियों के बीच जिंदगी दबी और पल भर में सब कुछ बिखर गया। औरंगाबाद के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर मजदूरों की वही दर्दनाक दास्तां सामने आई है।

इस बार हाईवे पर बिखरी थी पूड़ी सब्जी…

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर रोटी बिखरी थी तो इस बार हाईवे पर पूड़ी-सब्जी। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त कई मजदूर हाथ पर खाना रखकर खाते चले जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटनास्थल पर जगह-जगह पूड़ी सब्जी बिखरी थी। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मजदूर खाना खा रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि इस रात की फिर सुबह नहीं होने वाली है। फिलहाल रोडवेज बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बस का नंबर यूपी 85 एटी-0911 है। ड्राइवर राजवीर फिरोजाबाद के सुहागनगर का रहने वाला है।

पढ़ें: पंजाब से पैदल बिहार लौट रहे 6 मजदूरों को बस ने कुचला

NBT

2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम योगी ने घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के शव बिहार भिजवाने का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं, मंडलायुक्त सहारनपुर को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

पढ़ें: यूपी, बिहार, एमपी में 16 मौतें…सड़क पर मारे जा रहे मजदूर

NBT

हाईवे पर हादसे में 6 मजदूरों की मौत

बता दें कि यूपी में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। पंजाब से पैदल बिहार के अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। सभी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। घटना घलौली चेक पोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के पास की है।

हजारों किमी के सफर पर चले लेकिन रास्ते में ही आ गई मौत

  • हजारों किमी के सफर पर चले लेकिन रास्ते में ही आ गई मौत

    काम बंद हो जाने से प्रवासी मजदूर सैकड़ों -हजारों किमी दूर स्थित अपने-अपने घरों के लिए पैदल, साइकल, रिक्शा-ठेला जिसको जो मिला उसमें सवार होकर निकल पड़ा। कुछ पैदल ही जाने लगे। परसो ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी दशा में मजदूर पैदल न आएं। घर जाने के लिए उन्हें वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे और कल रात को ही मुजफ्फरनगर में पैदल घर जा रहे मजदूरों को बस ने कुचल दिया। इसका जिम्मेदार कौन है, इस पर अब तमाम बहस होंगी लेकिन मजदूरों की जान अब वापस नहीं आएगी।

  • पंजाब से बिहार जा रहे थे, बस ने रौंद दिया

    मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। पैदल अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। ये सभी मजदूर पंजाब से अपने घर बिहार जा रहे थे। घटनास्थल पर मजदूरों की चप्पलें बिखरी हुई हैं जो उनके लगातार पैदल चलने से घिस चुकी हैं। बस का ड्राइवर गिरफ्तार हो गया है।

  • मध्य प्रदेश में ऐक्सिडेंट, 8 मजदूर की मौत

    मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार रात एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। सभी मृतक 8 मजदूर महाराष्ट्र से चले थे और यूपी में अपने-अपने गांव जा रहे थे। (फोटो-फाइल)

  • औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटे थे 16 मजदूर

    इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसे में 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। ये मजदूर रेल की पटरियों पर थककर आराम कर रहे थे। मजदूर पैदल ही महाराष्ट्र के जालना से अपने घर मध्य प्रदेश जा रहे थे। मालगाड़ी से कटकर उनकी मौत हो गई।

  • बिस्किट खाकर मुंबई से यूपी के लिए निकले, घर पहुंचकर मौत

    मुंबई में मिस्त्री का एक हेल्पर यूपी के श्रावस्ती जिले जाने के लिए 13 अप्रैल को निकला। 1500 किमी के सफर में सिर्फ बिस्किट खाकर निकले थे। ज्यादातर सफर पैदल ही तय किया। बीच-बीच में गाड़ी में भी सवार हुए। 14 दिन बाद किसी तरह घर पहुंचे लेकिन उसी दिन दोपहर में उनकी मौत हो गई।

  • महाराष्ट्र से यूपी जाने के लिए निकले, 390 किमी बाद मौत

    मध्य प्रदेश के सेंधवा में कुछ दिन एक 50 साल के मजदूर की मौत हो गई थी। वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित अपने घर के लिए महाराष्ट्र के भिवंडी से 390 किमी साइकिल चला कर सेंधवा तक ही पहुंच पाया था। दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी।

  • बिना कुछ खाए घर के लिए पैदल निकला मजदूर, रास्ते में मौत

    हैदराबाद से अपने गृह राज्य ओडिशा पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को 300 किलोमीटर चलने के बाद भद्राचलम में मौत हो गई। प्रवासी मजदूरों का समूह ओडिशा के मलकानगिरी जाने के लिए रविवार को हैदराबाद से पैदल निकला था। मजदूरों ने सोमवार दोपहर से कुछ नहीं खाया था। लू लगने से मौत बताई जा रही है।

  • घर पहुंचने से 50 किमी पहले ही 12 साल की बच्ची की मौत

    तेलंगाना से पैदल ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर के लिए हजार किमी के सफर पर निकली 12 साल की भी घर पहुंचने से पहले मौत हो गई। वह तेलंगाना में मिर्च के एक खेत में काम करती थी। वह 15 अप्रैल को घर के लिए चली थी और 18 अप्रैल सुबह अपने गांव से करीब 50 किमी पहले ही ही उसकी मौत हो गई।

  • आजादी के बाद का सबसे बड़ा पलायन जारी है

    रोजी-रोटी पर जब संकट आया तो मजदूर अपने घर की ओर चल पड़े। सैकड़ों-हजारों किमी का रास्ता उन्होंने कभी पैदल तो कभी गाड़ी से तय किया। कहीं भूखे पेट घर के लिए निकले तो कहीं सिर्फ बिस्किट खाकर ही। कई घर पहुंच भी गए तो कइयों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है जो अभी भी जारी है।

पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात 11:45 बजे हुआ। पंजाब में काम करने वाले मजदूर देर रात पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पैदल घर जा रहे 16 मजदूरों ने एक मालगाड़ी से कटकर जान गंवाई थी।

Web Title muzaffarnagar accident migrant labourers eating puri sabji before crushed by bus(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here