कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में उनके सवालों के जवाब नहीं दिए। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं। संसद में उनका भाषण इसकी बानगी है।
राहुल ने कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) संसद में अपने भाषण के दौरान मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया।” राहुल गांधी ने कहा कि हमें चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मेरे नाना ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कांग्रेस सच बोलती है इसलिए बीजेपी उससे डरती है।”
#WATCH | He (PM Modi) is putting India at risk because he has got a bankrupt foreign policy. EAM said that China & Pakistan got together earlier, the gentleman doesn’t understand his job very well: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/EPuXGqOpoV
— ANI (@ANI) February 8, 2022
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला किया था। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों-विचारधारा को नियंत्रित कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “वह (पीएम मोदी) भारत को जोखिम में डाल रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति दिवालिया हो गई है। EAM (विदेश मंत्रालय) ने कहा कि चीन और पाकिस्तान पहले ही मिल गए थे, जेंटलमैन अपने काम को अच्छी तरह से नहीं समझते हैं।”