कथित जातिवादी टप्पिणी के मामले में टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोमवार को हांसी, हरियाणा पुलिस के समक्ष पेश हुईं और जांच अधिकारी ने लगभग चार घंटे पूछताछ के बाद अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। अभिनेत्री अपने वकील एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।
13 मई 2021 को मामला दर्ज
याद दिला दें कि मुनमुन दत्ता की नौ मई 2021 को अपने यू-ट्यूब चैनल पर टप्पिणी के खिलाफ हांसी में 13 मई को मामला दर्ज कराया गया था। सोशल मीडिया में गिरफ्तारी की मांग को लेकर हैशटैग चलने पर अभिनेत्री ने हालांकि टप्पिणी के लिए यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि भाषा की समझ न होने के कारण ऐसी टप्पिणी उन्होंने की थी और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका उद्देश्य नहीं था।
28 जनवरी को खारिज हुई थी अग्रिम जमानत याचिका
मुनमुन दत्ता की अग्रिम जमानत याचिका हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत ने 28 जनवरी को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की शरण ली थी। उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री को हांसी में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होकर जांच में शामिल होने को कहा था तथा जांच अधिकारी को आदेश किए गए हैं कि मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया जाए।
जमानत का प्रावधान नहीं है
अदालत ने जांच अधिकारी से 25 फरवरी को जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करने के निर्देश भी दिए थे। इस बीच, शिकायतकर्ता रजत कलसन ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में अंतरिम जमानत का प्रावधान नहीं है और वह उच्चतम न्यायालय में जाएंगे। गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता का इस विवाद ने खूब तूल पकड़ा था लेकिन एक्ट्रेस के माफी मांगने के बाद शांत भी हो गया था।