मेक्सिको भी कोरोना से बेहाल,  मरने वालों का आंकड़ा 9415 पहुंचा


मेक्सिको में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 371 लोगों के मरने के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9415 पहुंच गयी है। उप स्वास्थ्य मंत्री हुगो लोपेज-गेटेल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3227 बढ़ने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84627 हो गयी है।  उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को गत 11 मार्च को महामारी घोषित किया था। 

इधर भारत की बात करें तो देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से रोजाना छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,763 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4971 हो गई है। फिलहाल देश में 86,422 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 82370 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दुनियाभर के देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। सर्वाधिक संक्रमण के लिहाज से अब तुर्की दसवें नंबर पर है। तुर्की में संक्रमितों की संख्या करीब 1.61 लाख है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here