मेघायल में कांग्रेस को बड़ा झटका, सभी 5 विधायक एमडीए में शामिल


Meghalaya Latest News: पड़ोसी राज्य मणिपुर में जहां चुनावी शोर है वहीं मेघालय में कांग्रेस पार्टी को ताजा झटका है. उसके पांच विधायक मंगलवार को सर्वसम्मति से मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (MDA) में शामिल हो गए हैं. MDA राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार है.

कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने कहा कि हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये कदम उठाया है. हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे. जनता ने हमें जीत दिलाई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांचों विधायकों ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक सिग्नेचर किया हुआ लैटर सौंपा. मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है, जिसने 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद मेघालय में सरकार बनाई थी. उस वक्त इसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने की थी.

मेघालय में कांग्रेस के पास 17 विधायक थे. इनमें से 12 TMC के साथ चले गए थे और अब पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा भी पार्टी छोड़ने वाले विधायकों में शामिल थे.

  

 

ये भी पढ़ें- ‘अगर कांग्रेस न होती तो 1984 में सिख नरसंहार न होता, कश्मीर से पंडितों का पलायन न होता’, राज्यसभा में गरजे PM Modi

ये भी पढ़ें- सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here