पबजी मोबाइल के बैन होने पर आए मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस गेम की घोषणा सितंबर में की गई थी और उस समय कहा गया था कि गेम अक्टूबर में लाया जाएगा। हालांकि इसके आने में थोड़ी देरी हो गई। प्री-रजिस्ट्रेशन का लिंक गूगल प्ले पर लाइव हो गया है। रजिस्टर करने वाले यूजर्स को गेम उपलब्ध होने पर गूगल प्ले की तरफ से नोटिफाई किया जाएगा।
क्या है FAU-G गेम
बता दें कि भारत में काफी पॉप्युलर हुए पबजी मोबाइल गेम के बैन होने पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और गेम क्रिएटर कंपनी nCore Games ने मिलकर फौजी गेम की घोषणा की थी। FAU-G का मतलब Fearless And United: Guards है। गेम कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल गेम भारतीय सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित है। नवंबर में गेम का टीजर भी जारी किया गया था। टीजर के मुताबिक, पहला एपिसोड चीन और भारतीय सेना के बीच हुई ‘गलवान घाटी झड़प’ पर आधारित हो सकता है। हालांकि डिस्क्रिप्शन में साफतौर पर ऐसा नहीं लिखा गया है।
इस तरह करें FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन
प्री-रजिस्ट्रेशन की घोषणा कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है।
सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G का प्री-रजिस्ट्रेशन पेज खोलना होगा।
आप चाहें तो इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
पढ़ें: सस्ता 5जी स्मार्टफोन Moto G 5G हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स भी शानदार
यहां आपको Pre-register बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें लिखा होगा, ‘जब गेम रिलीज होगा हम आपको नोटिफाई कर देंगे।’
यहां आपको दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे- Install When Available और OK.
अपनी पसंद का विकल्प चुन लें।