देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने मेड इन इंडिया उपकरण को बाजार में उतारा है। आउटकी नाम का यह उपकरण सार्वजनिक स्थानों पर आपको संक्रमण से बचाने काफी कारगर साबित होगा। दरअसल, आउटकी का प्रमुख काम व्यक्ति को गेट, एटीएम मशीन और लिफ्ट को डायरेक्ट संपर्क से बचाने का है। स्टार्टअप कंपनी DiaMia केयर प्राइवेट लिमिटेड ने इसे लॉन्च किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई अपनी स्वास्थय को लेकर चिंतित है। ऐसे में यह उपकरण सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में कारगर साबित होगा। आउटकी का इस्तेमाल आप बगैर सीधे संपर्क में आए दरवाजा खोलने, लिफ्ट ऑपरेट करने और एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में कर सकते हैं। आउटकी का इस्तेमाल आप मॉल्स, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक जगहों पर अपने आप को संक्रमण से बचाने के लिए कर सकते हैं।
भारतीय स्टार्टअप DiaMia केयर प्राइवेट लिमिटेड ने 16 मई 2020 को आउटकी को लॉन्च किया था। लॉन्च के एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं और कंपनी को इस आउटकी प्रोडक्ट के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दस लाख से संदेश प्राप्त हुए हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने साइट विजिट किया है। कंपनी का कहना है कि यह उपकरण सबके इस्तेमाल के लिए है। ज्यादातर ग्राहक इसे अपने परिवार और दोस्तों के लिए खरीद रहे हैं। देखने को मिल रहा है कि इस उपकरण को एक ग्राहक दो से ज्यादा ही खरीद रहा है।
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि आउटकी को पीतल से बनाया गया है। हालांकि अभी इस बात को लेकर रिसर्च जारी है कि पीतल कोरोना वायरस को रोकने के में कितना कारगर है। पहले हुए कई रिसर्च में यह बात निकल कर सामने आई है कि पीतल और तांबे से बना उपकरण वायरस के प्रभाव को कम करने में मददगार हो सकता है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि आउटकी एक चिकित्सीय उपकरण नहीं है बल्कि यह सार्वजनिक स्थल पर इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुओं से सीधे संपर्क में आने से बचाना है, जिससे आप किसी भी प्रकार के वायरस के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकें।