Home Breaking News मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक मोरो का निधन

मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक मोरो का निधन

0
मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक मोरो का निधन

[ad_1]

मेलबर्न ओलंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक बॉबी जो मोरो का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। सैन बेनिटो स्कूल ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है। मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज एथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। 

यशस्विनी देसवाल ने ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

बाद में अमेरिका के कार्ल लुईस और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया। उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। 

मोरो ने 1958 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिये वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here