Edited By Alok Bhadouria | पीटीआई | Updated:

सांकेतिक तस्‍वीर
हाइलाइट्स

  • रूस की राजधानी मॉस्‍को के उत्‍तर में करीब 90 किलोमीटर दूर एक सेना का हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया
  • इस हादसे में हेलिकॉप्‍टर में सवार सभी क्रू सदस्‍यों की मौत हो गई, इसके बारे में सेना ने और ब्‍यौरा नहीं दिया
  • हालांकि सैन्‍य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यह एमआई-8 किस्‍म का हेलिकॉप्‍टर था

मॉस्‍को

रूस की मिलिटरी का एक हेलिकॉप्‍टर राजधानी मॉस्‍को के उत्‍तर में मंगलवार को क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्‍टर में सवार सभी क्रू मेंबर मारे गए। जिस इलाके में यह हेलिकॉप्‍टर गिरा वहां कोई आबादी नहीं है। सैन्‍य मंत्रालय के अनुसार क्रैश होने वाला हेलिकॉप्‍टर एमआई-8 किस्‍म का था।

मंत्रालय ने और ब्‍यौरा देते हुए बताया कि मॉस्‍को से करीब 90 किलोमीटर दूर रात 8 बजे यह हादासा हुआ। पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि यह किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ होगा। सेना की ओर से यह नहीं बताया गया है कि इस हेलिकॉप्‍टर में कितने लोग सवार थे।

‘हेलिकॉप्‍टर में कोई गोला-बारूद नहीं था’

हालांकि रूसी सैन्‍य मंत्रालय ने यह जरूर बताया है कि हेलिकॉप्‍टर में किसी किस्‍म का गोला-बारूद नहीं था और यह सुनसान इलाके में क्रैश हुआ है। रशियन एयरोस्‍पेस फोर्सेस के चीफ कमांड ने मौके का मुआयना करने के लिए एक कमिशन को भेजा है।

सोवियत डिजाइन का हेलिकॉप्‍टर है एमआई-8

एमआई-8 हेलिकॉप्‍टर सोवियत डिजाइन किया हुआ ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्‍टर है जो अकसर नागरिकों या सेना के यातायात में इस्‍तेमाल किया जाता है। साल 2018 में भी सर्बिया से उड़ान भरते ही एक दूसरा एमाआई-8 हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में उसमें सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 3 क्रू मेंबर थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here