मोहम्मद अशरफुल ने सुनाया मजेदार किस्सा, बोले- सचिन तेंदुलकर ने मेरी मां के हाथ का बनाया पूरा खाना खाया और मैं दंग रह गया था


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में बैटिंग के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ सेंचुरी जड़ने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं, सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल रन उनके नाम ही दर्ज हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट फैन्स ‘क्रिकेट का भगवान’ कहने लगे। तेंदुलकर की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक नहीं है, दुनिया के तमाम क्रिकेटिंग देशों में उनकी फैन फॉलोइंग है। दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर का सम्मान करते हैं। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने तेंदुलकर को लेकर एक किस्सा बताया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। उन्होंने बताया कि एक बार तेंदुलकर ने उनकी मां के हाथ का बनाया हुआ पूरा खाना खा लिया था और वो एकदम हैरान रह गए थे।

‘लोगों के बिना क्या मैं अकेले तिरंगा लहराता नजर आऊंगा?’

अपने समय में तेंदुलकर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं। अशरफुल क्रिकेटर बनने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में बॉल ब्वॉय भी रह चुके हैं। उन्होंने तेंदुलकर को पहली बार खेलते हुए बांग्लादेश के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में देखा था और उनके साथ तब फोटो भी क्लिक करवाई थी। इसके कई सालों बाद अशरफुल ने तेंदुलकर को वो फोटो दिखाई और मास्टर ब्लास्टर उस फोटो को देखकर हैरान रह गए थे। अशरफुल ने यूट्यूब लाइव वीडियो पर वो पूरा किस्सा शेयर किया।

टीम इंडिया की जर्सी पहन जडेजा ने बल्ले से दिखाई ‘तलवारबाजी’- Video

अशरफुल ने सचिन के साथ हरभजन सिंह और उस समय के मुंबई इंडियंस के वीडियो एनालिस्ट को अपने घर पर बुलाया था। अशरफुल के घर पर सचिन जिस तरह से खाना खा रहे थे, उसे देखकर यह बांग्लादेशी क्रिकेटर हैरान रह गया था। अशरफुल को लगा था कि तेंदुलकर कम खाते होंगे और अपनी पर्सनल लाइफ में काफी हिसाब से रहने वाले होंगे। अशरफुल ने बताया उनकी मां ने पुलॉव, रोटी, चावल, मछली, मीट, सब्जियां, दही और मिठाई बनाई थी और तेंदुलकर ने सबकुछ खाया था।

उन्होंने कहा, ‘विश्वास मानिए, मेरी मां ने जो भी खाना बनाया था, सचिन सब खा गए थे। उन्होंने काफी दही और मिठाई भी खाई थी। मैं उनसे पूछ नहीं पाया था कि वो इतना कुछ कैसे खा सके।’ अशरफुल ने बताया एक समय सचिन ने खुद कहा, ‘मैं ज्यादातर समय कम खाता हूं, मैं काफी सारी सब्जियां खाता हूं, लेकिन कभी-कभी जब मेरा मन होता है तो मैं मन भरकर खाना खाता हूं।’ अशरफुल बांग्लादेश के लिए कुल 177 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके खाते में 3498 रन औक 18 विकेट दर्ज हैं।
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here