देश की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series) के दफ्तर में कोरोना वायरस का केस मिलने के बाद हडकंप मच गया। इसके बाद मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित टी-सीरीज के ऑफिस की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बीते दिन टी-सीरीज की बिल्डिंग में काम करने वाले एक केयरटेकर को जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने इस पूरी बिल्डिंग को सील करने का आदेश दिया।
टी-सीरीज के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि, ‘अंधेरी स्थित कार्यालय परिसर में रहने वाला एक कर्मचारी जो वहीं काम करता और रहता था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। वहां रहने वालों में कुछ प्रवासी हैं जो वापस अपने घर नहीं जा सके। कार्यालय परिसर में ही उनके रहने खाने की व्यवस्था है, लेकिन उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने आगे बताया, ‘वहां दो से तीन लोग और हैं जिनका परीक्षण किया गया है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इसके बाद सुरक्षा कारणों से बीएमसी ने ऑफिस को सील कर दिया है।’ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑफिस वैसे भी कर्मचारियों के लिए 15 मार्च से बंद ही था। जो भी काम हो रहे हैं, वह सभी कर्मचारी घर से ही कर रहे हैं।
नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर कर कहा- मैं खुश नहीं हूं, जानें क्यों
इससे पहले टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में 11 करोड़ डोनेट करने की सूचना देते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘आज, हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस समय यह बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। इसलिए मैं और टी सीरीज परिवार प्रधानमंत्री केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान कर रहे हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।’
मदर्स डे पर कार्तिक आर्यन ने फोटो शेयर करने के मांगे 1 लाख, बदले में मां ने कह दी यह बात
(न्यूज सोर्स- एजेंसी इनपुट)