ऑनलाइन यात्रा सेवायें उपलब्ध कराने वाले कंपनी यात्रा डॉट कॉम ने बुधवार को कहा कि उसने अपने साथ जुड़े होटल भागीदारों को उनकी जरूरतों के मुताबिक विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए अमेजन बिजनेस के साथ गठबंधन किया है। यात्रा डॉट कॉम ने एक वक्तव्य में कहा है कि उसके आतिथ्य भागीदार अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये और सुरक्षित और सक्षम तरीके से उत्पादों की खरीदारी करने के वास्ते अमेजन बिजनेस मार्केट प्लेस का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उन्हें एक ही मंच पर विभिन्न श्रेणियों में अलग अलग किस्म के उत्पाद उपलब्ध होंगे।
वक्तव्य में कहा गया है कि उसके होटल भागीदारों को देशभर के 3.5 लाख विक्रेताओं के उत्पाद अमेजन बिजनेस प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे। यात्रा डॉट कॉम के सह- संस्थापक और सीईओ ध्रुव श्रृंगी ने कहा, ”हम अपने आतिथ्य क्षेत्र के भागीदारों के लिए उनकी दैनिक और मासिक उत्पाद जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेजन बिजनेस के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। यह यात्रा के अलावा हमारे कारोबार में विविधता लाने की दिशा में एक और कदम है।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई डिजिटल बीपी मॉनिटर मशीनों की मांग, बिक्री 30 फीसदी बढ़ी
अमेजन बिजनेस के निदेशक पीटर जार्ज ने कहा अमेजन बिजनेस मार्केट प्लेस अपने बिजनेस ग्राहकों की सुविधा के लिए 15 करोड़ उत्पादों की पेशकश करता है। उन्हें सुविधा के मुताबिक खोज करने और बचत के अवसर देता है। ग्राहकों को इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिये जीएसटी बिल तथा थोक खरीद पर छूट भी उपलब्ध कराता है। यात्रा डॉट कॉम भारत में 1,08,000 और दुनियाभर में 15 लाख से अधिक होटलों में बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराता है।