यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, सोमवार को उड़ान भरेंगे 50 घरेलू विमान


दो महीने से भी लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में देश के सभी एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गई थी. अब 25 मई से हवाई सेवा भी बहाल की जा रही है.

मुंबईः मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जीवीके संचालित करता है. जीवीके द्वारा यह बताया गया कि पहले दिन मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 विमानों के आगमन और 25 विमानों के प्रस्थान की संभावना है. लॉकडाउन के बाद पहले दिन होने वाले 50 विमानों के आवागमन की सभी ऑपरेशन एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल से होंगे. जीवीके ने यह बयान नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश और महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई हरी झंडी के बाद जारी किया है.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को संचालित करने वाली जीवीके ने मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले और मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को सबसे पहली प्राथमिकता दी गई है. यात्रियों को पूरे यात्रा के दौरान मास्क, ग्लव्स पहनना होगा. 14 साल से अधिक उम्र के हर यात्री को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा और उस पर स्टेटस ग्रीन दिखना चाहिए. एयरपोर्ट पर यात्रियों को पैसे का लेनदेन डिजिटल माध्यम से करना होगा.

मुंबई एयरपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन यात्रियों की उम्र 80 साल से अधिक है या जिनका स्वास्थ्य सही नहीं है या कोई गर्भवती महिला हो वह अपने आपको हवाई यात्रा से बचाए. मुंबई आने वाले यात्रियों की टेंपरेचर स्क्रीनिंग राज्य सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर होगी और 14 दिनों उन्हें होम क्वारन्टीन रहना होगा.

मुम्बई एयरपोर्ट को संचालित करने वाली जीवीके के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और एयरपोर्ट टर्मिनल में दो मीटर की दूरी बरकरार रखनी होगी. एयरपोर्ट पर जगह-जगह टचपॉइंट पर सैनिटाइजर रखा जाएगा. गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पिछले कई दिनों से पूरे एयरपोर्ट परिसर को साफ करने, सैनिटाइज करने और एयरपोर्ट टर्मिनल के टचपॉइंट को सेनेटाइज करने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः

मुंबई के अस्पताल का हैरान करने वाला वीडियो, मरीजों के बीच घंटों पड़ी रही कोरोना पेशेंट की डेड बॉडी 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here