- अपनी बायोपिक फिल्म रिलीज के मौके पर धोनी ने की थी सुशांत के हेलिकॉप्टर शॉट की तारीफ
- सुशांत का हेलिकॉप्टर शॉट बिल्कुल मेरे जैसा, कई बार मुझसे भी बेहतर खेलते हैं: धोनी
- एमएस धोनी की बैटिंगके फैन थे सुशांत सिंह राजपूत, एक फैन की तरह माही को करते थे फॉलो
नई दिल्ली
करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट का मुरीद उनका हर प्रशंसक है। लेकिन भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हेलिकॉप्टर शॉट को देखकर चौक गया था।
सुशांत ने 2016 में धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’में उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत किया था। सुशांत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बांद्रा (मुंबई) में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी।
अपने बायोपिक फिल्म की रिलीज से पहले संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने कहा था कि सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका बिल्कुल उनके जैसा है। धोनी ने तब कहा था, ‘सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट बिल्कुल मेरे जैसा है, शूटिंग के लिए अभ्यास के दौरान वह इस शॉट को कई बार मुझसे भी अच्छा खेलते थे।’
सुशांत ने इस फिल्म में धोनी के किरदार को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे भी गाड़े थे।
सुशांत ने फिल्म की रिलीज से पहले कहा था कि धोनी जब से भारतीय टीम में आए है वह उनके प्रशंसक हैं। सुशांत ने कहा था कि जब वह क्रिकेट खेलते थे किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिहार-झारखंड का कोई लड़का भारतीय टीम में जाएगा।
सुशांत ने कहा था, ‘पहली बार मैंने धोनी को 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देखा था। वह लंबे बाल रखते थे और करियर के शुरुआती दौर में ही वह आत्मविश्वास से भरा हुआ था। एक मैच में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी। इस मैच के बाद से ही मैं एक प्रशंसक के तौर पर धोनी को फॉलो करता हूं और मुझे पहली बार धोनी से मिलने का मौका 2006-07 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही मिला था और तब मैंने उनके साथ फोटो भी खिचवाई थी।’
सुशांत ने कहा था कि वह धोनी के अलावा सचिन तेंडुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के भी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं तेंडुलकर और सहवाग का प्रशंसक रहा हूं लेकिन धोनी मेरे चहेते है क्योंकि उन्होंने छोटे शहर के युवाओं को सपने को पूरा करने का हौसला दिया है।’