यूं हुआ रिलायंस का कायापलट और तेल से डेटा तक पहुंच गए मुकेश अंबानी


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

मुकेश अंबानी आज डिजिटल क्षेत्र में काफी बड़े नाम बन चुके हैं। 2012 में उन्होंने अपने एग्जिक्युटिव्स के साथ एक तिमाही की कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जिन चीजों के दम पर हम यहां तक आ गए हैं, भविष्य में उसके जरिए आगे नहीं जाया जा सकता। उन्हें तभी अंदाजा हो गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज सिर्फ क्रूड ऑयल और पेट्रोकेमिकल के मुख्य कारोबार से आगे नहीं बढ़ पाएगी और इनकी चमक वक्त के साथ-साथ कम हो सकती है। तभी तो उन्होंने डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री की और अब तमाम बड़े-बड़े लोग उनसे हाथ मिला रहे हैं।

‘डेटा इस युग का नया तेल है’

NBT

मुकेश अंबानी ने कहा था ‘डेटा इस युग का नया तेल है.’ उन्होंने इसके बाद करीब करीब 4 साल इसी आइडिया पर काम किया और 2016 में रिलायंस जियो लॉन्च कर दिया। इसके बाजार में आते ही जो डेटा पहले 100-150 रुपये प्रति जीबी हुआ करता था, वह लगभग फ्री हो गया। आज डेट की कीमत 5 रुपए प्रति जीबी से भी कम हो गई है। कंपनी के शानदार

ऑफर्स का ही कमाल है कि कंपनी के पास फिलहाल 38.7 करोड़ 4जी ग्राहक हैं।

ब्रॉडबैंड में भी कर दी क्रांति

NBT

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम के क्षेत्र में बाजी मारने के बाद ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी क्रांति कर दी। उसने जियो गिगाफाइबर लॉन्च किया, जिसके तहत बेहद सस्ता ब्रॉडबैंड मुहैया कराया। इसमें महज 700 रुपए प्रति महीने से 10,000 रुपए तक के प्लान लाया। साथ ही डीटीएच पर भी हमला बोल दिया और उसी ब्रॉडबैंड में एक सेट टॉप बॉक्स के जरिए टीवी की सुविधा भी दे दी।

एमेजॉन/अलीबाबा बनने की कोशिश

NBT

अंबानी को ये भी समझ आ गया कि आधुनिक रिटेल कारोबार भी टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है। इसी के तहत उन्होंने रिलायंस रिटेल शुरू किया और भारत के एमेजॉन/अलीबाबा बनने की कोशिश शुरू हुई। रिलायंस ने अपने स्टोर की संख्या 2,621 से बढ़ाकर 11,784 तक कर ली है। वहीं एक महत्वाकांक्षी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट भी शुरू कर दिया है।

दुनिया मान रही अंबानी का लोहा

NBT

पूरी दुनिया मुकेश अंबानी का लोहा मान रही है। तभी तो जियो प्लेटफॉर्म्स में एक से एक दिग्गज निवेश कर रहे हैं। इनमें फेसबुक भी शामिल है, जिसने सबसे पहले और सबसे बड़ा निवेश करते हुए जियो प्लेटफॉर्म्स की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। अब तक करीब 7 बड़ी कंपनियों की ओर से मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया गया है।

खुद को भी बदला

NBT

मुकेश अंबानी ने ना सिर्फ कंपनी का कायापलट किया, बल्कि अपना भी कायारपलट कर दिया। कुछ समय पहले तक सार्वजनिक मंचों पर बोलने से वह बचते थे, लेकिन अब वह कुशल वक्ता हो चुके हैं। वह कुछ खास लोगों की टीम के साथ काम करते हैं, जिसमें मनोज मोदी, निखिल और हितल मेसवानी, पीएमएस प्रसाद, आलोक अग्रवाल और बेटे-बेटी ईशा, आकाश शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here